3,000 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी ने भी भरी उड़ान, आगे कैसी रहेगी सोने की चाल? जानें

Edited By Updated: 30 Aug, 2025 11:05 AM

gold became costlier by 3 030 silver also soared gold price

इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, हफ्तेभर के कारोबार के बाद 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 3,030 रुपए बढ़कर 1,02,388 रुपए पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते शुक्रवार (22 अगस्त) को यह...

बिजनेस डेस्कः इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, हफ्तेभर के कारोबार के बाद 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 3,030 रुपए बढ़कर 1,02,388 रुपए पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते शुक्रवार (22 अगस्त) को यह 99,358 रुपए था।

वहीं, चांदी की कीमत भी 3,666 रुपए बढ़कर 1,17,572 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। 22 अगस्त को यह 1,13,906 रुपए प्रति किलो थी। इस समय सोना और चांदी दोनों ही ऑल-टाइम हाई पर हैं।

इस साल अब तक सोना-चांदी कितने महंगे हुए?

31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम सोना 76,162 रुपए का था। अब तक यह 26,226 रुपए यानी 34.43% महंगा हो चुका है।

चांदी इसी अवधि में 31,555 रुपए यानी 36.68% महंगी हुई है। पिछले साल के अंत में इसकी कीमत 86,017 रुपए प्रति किलो थी।

आगे का अनुमान

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि अमेरिका के टैरिफ और बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव की वजह से सोने की मांग मजबूत हो रही है। ऐसे में इस साल सोना ₹1,04,000 प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है, जबकि चांदी ₹1,30,000 प्रति किलो तक पहुंचने की संभावना है।
 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!