Gold Rate Hike: महंगा हुआ सोना, MCX पर 1,02,100 के पार पहुंचा 10 ग्राम सोने का भाव

Edited By Updated: 29 Aug, 2025 10:35 AM

gold becomes expensive the price of 10 grams of gold crossed rs 1 02 000 on mcx

सोने की कीमतों में शुक्रवार (29 August) को तेजी देखने को मिली है। खबर लिखे जाने के समय MCX पर सोने की कीमत 1,02,136 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है। चांदी की बात करें तो इसमें 0.09 फीसदी की गिरावट आई है, ये 1,17,068 रुपए प्रति किग्रा पर है।

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों में शुक्रवार (29 August) को तेजी देखने को मिली है। खबर लिखे जाने के समय MCX पर सोने की कीमत 1,02,136 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है। चांदी की बात करें तो इसमें 0.09 फीसदी की गिरावट आई है, ये 1,17,068 रुपए प्रति किग्रा पर है। 

सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 300 रुपए बढ़कर 1,01,570 रुपए  प्रति 10 ग्राम रही। कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा, कमजोर डॉलर, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कमी की उम्मीद और शुल्क घटनाक्रमों ने कीमतों में उतार-चढ़ाव को बढ़ावा दिया है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,01,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। स्थानीय बाजार में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 200 रुपए बढ़कर 1,01,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। बुधवार को यह 1,00,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 1,20,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर अपरिवर्तित रहीं। 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!