Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Jan, 2023 03:15 PM

एमसीएक्स (MCX) पर शुक्रवार को सोने की कीमत लगातार दूसरे दिन 56,746 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। एमसीएक्स पर इससे पहले गुरुवार को कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) सोने की कीमत 56,588 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर...
बिजनेस डेस्कः एमसीएक्स (MCX) पर शुक्रवार को सोने की कीमत लगातार दूसरे दिन 56,746 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। एमसीएक्स पर इससे पहले गुरुवार को कारोबार के दौरान (इंट्राडे ट्रेडिंग) सोने की कीमत 56,588 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी। चांदी की कीमतों में भी फिलहाल मजबूती देखी जा रही है।
जानकारों के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में कल यानी गुरुवार को आई जोरदार तेजी की वजह से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती आई है। सोना आज हालांकि ग्लोबल मार्केट में नरमी के साथ कारोबार कर रहा है।
घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56,546 रुपए के मुकाबले बढ़कर 56,641 रुपए प्रति 10 ग्राम खुला। 56,746 और 56,603 के दायरे में कारोबार करने के बाद यह 154 रुपए यानी 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 56,700 रुपए प्रति 10 ग्राम देखा गया।
वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 68,359 रुपए के मुकाबले चढकर 68,654 रुपए प्रति किलोग्राम खुला। 68,980 और 68,580 रुपए प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने के बाद यह 586 रुपए यानी 0.86 फीसदी की मजबूती के साथ 68,945 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू स्पॉट मार्केट
घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में भी आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना (999) आज 320 रुपए की तेजी के साथ 56,990 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। सोना (995) और सोना (916) भी क्रमश: 319 और 293 रुपए की मजबूती के साथ 56,762 और 52,203 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए। जबकि चांदी की कीमतें 1,065 रुपए की तेजी के साथ 68,509 रुपए प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई।
ग्लोबल मार्केट
डॉलर इंडेक्स में मजबूती के चलते ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 1,926.78 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। महंगाई को लेकर अमेरिका सहित अन्य विकसित देशों के केंद्रीय बैंकों के कड़े रुख को देखते हुए गुरुवार को हाजिर कीमतें 1.5 फीसदी बढ़कर अप्रैल 2022 के ऊपरी लेवल तक पहुंच गई थी। विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.12 फीसदी की मजबूती है।