Gold & Silver Alert: सोने-चांदी की कीमतों को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, दिवाली तक सोना बनाएगा नया रिकॉर्ड

Edited By Updated: 05 Jan, 2026 04:01 PM

new forecast for gold and silver prices gold expected to reach new record by di

साल 2025 के बाद अब 2026 में भी सोना और चांदी सुर्खियों में बने हुए हैं। 2026 के शुरुआत में ही सोने-चांदी की कीमतों ने निवेशकों और आम लोगों का ध्यान खींच लिया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम सोने की कीमत 1,37,000 रुपए के पार पहुंच गई है,...

बिजनेस डेस्कः साल 2025 के बाद अब 2026 में भी सोना और चांदी सुर्खियों में बने हुए हैं। 2026 के शुरुआत में ही सोने-चांदी की कीमतों ने निवेशकों और आम लोगों का ध्यान खींच लिया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम सोने की कीमत 1,37,000 रुपए के पार पहुंच गई है, जिसने बाजार में हलचल तेज कर दी है। इस बीच विश्व प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने 2026 में सोना-चांदी की कीमतों को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। उनके अनुमान के अनुसार, अगर साल 2026 में वैश्विक वित्तीय और भू-राजनीतिक संकट गहराता है, तो दिवाली तक सोना नया रिकॉर्ड बना सकता है, जिससे निवेशकों और ज्वेलरी खरीदारों के लिए यह साल बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।

दिल्ली के सर्राफा बाजार में फिलहाल 24 कैरेट सोना 1,35,970 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि 1 किलो चांदी की कीमत 2,41,000 रुपए तक पहुंच चुकी है। इस बीच अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर कार्रवाई और बढ़ते वैश्विक तनाव ने कीमती धातुओं को लेकर नई आशंकाएं पैदा कर दी हैं।

वैश्विक संकट की आशंका और सोने की चमक

विशेषज्ञों का मानना है कि दुनिया एक बड़े वैश्विक वित्तीय संकट की ओर बढ़ रही है। नकदी की कमी, बैंकिंग सिस्टम पर दबाव और मौद्रिक अस्थिरता जैसे हालातों में निवेशक आमतौर पर सोने को सुरक्षित ठिकाने के रूप में देखते हैं। इतिहास भी गवाही देता है कि संकट के दौर में सोने की कीमतों में तेज उछाल आता है।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने बढ़ाया सस्पेंस

प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की 2026 को लेकर की गई भविष्यवाणियां भी चर्चा में हैं। उनके अनुसार, साल 2026 बड़े बदलावों और आर्थिक उथल-पुथल का साल हो सकता है। ऐसी परिस्थितियों में सोना और चांदी एक बार फिर निवेशकों की पहली पसंद बन सकते हैं।

2026 में कितनी बढ़ सकती हैं सोने की कीमतें?

विशेषज्ञों के अनुमान के मुताबिक, अगर 2026 में कोई बड़ा वैश्विक वित्तीय संकट गहराता है, तो सोने की कीमतों में 25% से 40% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इस आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि दिवाली 2026 तक भारत में 10 ग्राम सोने की कीमत 1,62,500 रुपए से 1,82,000 रुपए के दायरे में पहुंच सकती है, जो एक नया रिकॉर्ड होगा।

सोना-चांदी क्यों हो रहे हैं महंगे?

बाजार जानकारों के अनुसार.....

  • वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका
  • बढ़ती महंगाई
  • मुद्रा में उतार-चढ़ाव
  • आर्थिक मंदी का डर

इन सभी कारणों ने सोने और चांदी की मांग को बढ़ाया है। शेयर और करेंसी बाजारों में संभावित झटकों से घबराए निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर कीमती धातुओं की ओर रुख कर रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!