Gold Price Shock: भारत ही नहीं दुबई में भी सोने ने बना दिया रिकॉर्ड, कीमतों ने मचाया तहलका

Edited By Updated: 05 Jan, 2026 02:04 PM

not only in india but also in dubai gold has set a new record

कभी भारतीय खरीदारों के लिए सस्ता माना जाने वाला दुबई का सोना अब महंगा हो चुका है। साल 2025 में सोने की कीमतों में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुबई में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। हालात ऐसे रहे कि सोने के दामों ने दुबई में भी अब तक का रिकॉर्ड...

बिजनेस डेस्कः कभी भारतीय खरीदारों के लिए सस्ता माना जाने वाला दुबई का सोना अब महंगा हो चुका है। साल 2025 में सोने की कीमतों में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुबई में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। हालात ऐसे रहे कि सोने के दामों ने दुबई में भी अब तक का रिकॉर्ड स्तर छू लिया।

साल की शुरुआत में सोने की चाल भले ही सुस्त रही हो लेकिन कुछ ही महीनों में इसमें ऐसी तेजी आई कि यह हाल के इतिहास की सबसे बड़ी उछालों में शामिल हो गई।

24 कैरेट सोने ने लगाई सबसे तेज छलांग

बाजार के आंकड़ों के मुताबिक.....

  • 1 जनवरी 2025 को दुबई में 24 कैरेट सोना 318 दिरहम (करीब 8800 रुपए) प्रति ग्राम पर था
  • 31 दिसंबर 2025 तक यह बढ़कर 520 दिरहम (करीब 12750 रुपए) प्रति ग्राम पहुंच गया

इस तरह साल भर में इसकी कीमत में 200 दिरहम (करीब ₹4,900) प्रति ग्राम से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। प्रतिशत के लिहाज से देखें तो इसमें 63.52% की उछाल दर्ज की गई। इसका मतलब है कि 24 कैरेट सोना ₹1.27 लाख प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया।

22 और 21 कैरेट सोना भी पीछे नहीं रहा

22 कैरेट सोना

  • 294.50 दिरहम → 481.50 दिरहम प्रति ग्राम
  • करीब 63.50% की बढ़त

21 कैरेट सोना

  • साल भर में कीमत 176.75 दिरहम प्रति ग्राम बढ़ी

14 कैरेट सोने में मामूली तेजी

जहां ऊंचे कैरेट वाले सोने ने रिकॉर्ड तोड़े, वहीं 14 कैरेट सोना इस रफ्तार में पीछे रहा। 

  • यह 29 नवंबर 2025 को यूएई में लॉन्च हुआ
  • पूरे साल में इसकी कीमत में सिर्फ 2.3% की बढ़ोतरी हुई

विशेषज्ञों के मुताबिक, 14 कैरेट सोना हल्का और रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए ज्यादा उपयुक्त होता है, इसलिए इसकी कीमतों में ज्यादा उछाल नहीं आया।

सोने की कीमतें क्यों उछलीं?

2025 में सोने की कीमतों में तेजी के पीछे कई बड़े कारण रहे:

  • वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता
  • निवेशकों और केंद्रीय बैंकों का सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की ओर झुकाव
  • 1970 के दशक के बाद पहली बार इतनी बड़ी सालाना तेजी
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में लगभग 70% तक उछाल

भारत में भी रिकॉर्ड तेजी

सोने की कीमत में भारत में भी काफी तेजी आई है। साल 2025 में भारतीय घरेलू बाजार में सोने के दाम करीब 70 से 80 फीसदी तक बढ़ गए। साल 2025 की शुरुआत में 24 कैरेट सोना लगभग 78,000 से 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम मिल रहा था। दिसंबर 2025 तक यह रिकॉर्ड तोड़कर 1.40 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। भारत में सोने की कीमतों में उछाल को रुपए के गिरने, गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में लगातार निवेश और त्योहारों व शादियों के मौसम में जबरदस्त खरीदारी ने और बढ़ाया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!