Why Gold Price Hike: कॉमेक्स गोल्ड $4100 के पार, सोने की रफ्तार ने बढ़ाई इन स्टॉक्स की रौनक

Edited By Updated: 25 Nov, 2025 01:48 PM

gold s momentum boosted these stocks with comex gold crossing 4100

सोने की कीमतों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स गोल्ड 4100 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया, जिससे घरेलू बाजार और गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में बड़ी तेजी दर्ज की गई। महंगे सोने से इन कंपनियों की कोलैटरल...

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स गोल्ड 4100 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया, जिससे घरेलू बाजार और गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में बड़ी तेजी दर्ज की गई। महंगे सोने से इन कंपनियों की कोलैटरल वैल्यू बढ़ती है, जिससे उनका लोन बुक मजबूत होता है और निवेशकों का भरोसा बढ़ता है।

इन तीन गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के शेयर चढ़े

सोने में उछाल का सीधा असर तीन प्रमुख गोल्ड-लोन कंपनियों के शेयरों पर दिखाई दे रहा है— IIFL Finance, Manappuram Finance और Muthoot Finance में जबरदस्त खरीदारी देखी गई।

  • IIFL Finance: शेयर 2.72% चढ़कर ₹550.00 पर ट्रेड कर रहा है।
  • Manappuram Finance: करीब 1% की बढ़त, खबर लिखे जाने के समय शेयर ₹277 के आसपास।
  • Muthoot Finance: स्टॉक ₹3670.20 पर ट्रेड कर रहा है, जिसमें 1.63% की तेजी दर्ज हुई है।

                                   यह भी पढ़ें: 25 नवंबर को सोना खरीदने के लिए कितना पैसा करना होगा खर्च? जानें MCX के लेटेस्ट रेट

इसी समय MCX पर दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स 1.13% उछलकर ₹1,25,254 प्रति 10 ग्राम और दिसंबर सिल्वर फ्यूचर्स 1.63% बढ़कर ₹1,56,998 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए।

सोना साल में 60% चढ़ा

एक रिपोर्ट के अनुसार, सोने ने पिछले महीने 4380 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड हाई छूने के बाद कुछ गिरावट देखी थी लेकिन अब तेजी दोबारा लौट आई है। सोना अब तक साल में लगभग 60% बढ़ चुका है, जो 1979 के बाद सबसे मजबूत वार्षिक प्रदर्शन माना जा रहा है।

                                     यह भी पढ़ें: Wedding Season: शादियों का सुपर सीजन: होटल, ज्वेलरी, फैशन और रिटेल में रिकॉर्ड उछाल

सोने में तेजी की असली वजह (Gold Price Rise Reasons)

  • फेड गवर्नर Christopher Waller ने संकेत दिया कि अमेरिका का लेबर मार्केट कमजोर है और दिसंबर में रेट कट का समर्थन किया जाना चाहिए।
  • न्यूयॉर्क फेड के अध्यक्ष John Williams ने भी आने वाले समय में रेट कट की संभावना जताई।
  • स्वैप्स बाजार भी 80% संभावना जता रहा है कि दिसंबर की बैठक में फेड 0.25% की दर कटौती कर सकता है।
  • कम ब्याज दरों का माहौल सोने को सपोर्ट करता है, क्योंकि यह ब्याज नहीं देता लेकिन अनिश्चितता के दौर में सुरक्षित निवेश माना जाता है।
     

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!