Why Gold Price Hike: अचानक महंगा हुआ सोना, जानिए अमेरिका से क्या है इसका कनेक्शन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 May, 2025 05:19 PM

gold suddenly became expensive know its connection with america

लगातार गिरावट के बाद एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है। इसकी प्रमुख वजह है अमेरिकी अर्थव्यवस्था की अनिश्चितता और डॉलर में कमजोरी, जिसके चलते वैश्विक निवेशक एक बार फिर सोना और चांदी को सुरक्षित निवेश विकल्प मान रहे हैं।...

बिजनेस डेस्कः लगातार गिरावट के बाद एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है। इसकी प्रमुख वजह है अमेरिकी अर्थव्यवस्था की अनिश्चितता और डॉलर में कमजोरी, जिसके चलते वैश्विक निवेशक एक बार फिर सोना और चांदी को सुरक्षित निवेश विकल्प मान रहे हैं। हाल के हफ्तों में इन दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

अमेरिका की वजह से क्यों चढ़ रहे सोने के दाम?

विशेषज्ञों का मानना है कि सोने के दामों में उछाल का सीधा संबंध अमेरिका की आर्थिक स्थिति और डॉलर की मजबूती या कमजोरी से है। जब अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा मंडराता है जैसे GDP ग्रोथ में गिरावट, बेरोजगारी में इजाफा या ब्याज दरों में अनिश्चितता, तो निवेशक शेयर बाजार जैसे जोखिम भरे माध्यमों से पैसा निकालकर सोने-चांदी में निवेश करना पसंद करते हैं।

इसके साथ ही चूंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें डॉलर में तय होती हैं, इसलिए जब अमेरिकी डॉलर कमजोर होता है, तो अन्य देशों के निवेशकों के लिए सोना खरीदना अपेक्षाकृत सस्ता हो जाता है। इसका सीधा असर मांग पर पड़ता है और कीमतें चढ़ जाती हैं। हाल के दिनों में डॉलर इंडेक्स (DXY) में गिरावट देखने को मिली है, जिससे सोने की चमक और तेज हो गई है।

एक साल में सोना 30 फीसदी तक चढ़ा

अगर निवेश के नजरिए से देखा जाए, तो सोने ने पिछले एक साल में लगभग 30 फीसदी रिटर्न दिया है। लंबे समय की बात करें तो साल 2001 से अब तक सोने ने औसतन 15 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है। 1995 से अब तक सोना महंगाई से भी हर साल 2-4 फीसदी ज्यादा रिटर्न देता आ रहा है।

चांदी की बात करें तो इसने भी निवेशकों को खूब फायदा पहुंचाया है। अक्षय तृतीया 2024 से 2025 के बीच चांदी के दाम 15.62 फीसदी तक बढ़े हैं। खास तौर पर 2021 में चांदी ने 69.04 फीसदी का जबरदस्त उछाल दर्ज किया था। 2020 से अब तक चांदी की औसतन 20 फीसदी CAGR ग्रोथ रही है।

क्या है सोने का रेट

MCX और IBA के आंकड़ों के मुताबिक, 24 मई की सुबह MCX पर सोना 96,400 प्रति 10 ग्राम और चांदी 97,935 प्रति किलो रही। IBA के अनुसार, 24 कैरेट सोना 96,850 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 88,779 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। वहीं चांदी (999 फाइन) आज 98,230 प्रति किलो रही।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!