SSY: बेटियों के भविष्य के लिए बेहतरीन स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना से बन सकता है ₹70 लाख का फंड

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Jun, 2025 12:46 PM

government s great plan for daughters tension of education will go away

बेटियों की शिक्षा और शादी जैसे बड़े खर्चों के लिए समय से पहले वित्तीय योजना बनाना बेहद जरूरी है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) शुरू की है। यह एक सरकारी समर्थित बचत योजना है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है और...

बिजनेस डेस्कः बेटियों की शिक्षा और शादी जैसे बड़े खर्चों के लिए समय से पहले वित्तीय योजना बनाना बेहद जरूरी है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) शुरू की है। यह एक सरकारी समर्थित बचत योजना है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है और इसमें 8.2% की सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर मिलती है।

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)?

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी के जन्म से लेकर 10 साल की उम्र तक उसके नाम से खाता खोल सकते हैं। अधिकतम दो बेटियों के लिए खाते खोले जा सकते हैं लेकिन जुड़वां या तीन बेटियों की स्थिति में छूट दी जाती है।

खाते में 15 साल तक निवेश किया जा सकता है।

इसके बाद 6 साल का लॉक-इन पीरियड होता है, जहां पैसा जमा नहीं करना पड़ता, लेकिन ब्याज मिलता रहता है।
बेटी के 18 वर्ष की उम्र में जमा राशि का 50% और 21 वर्ष की उम्र में पूरी राशि निकाली जा सकती है।

कैसे बन सकता है ₹70 लाख का फंड?

यदि कोई अभिभावक साल 2025 में अपनी 1 वर्ष की बेटी के नाम SSY खाता खोलता है और हर साल अधिकतम सीमा ₹1.5 लाख का निवेश करता है, तो:

  • निवेश अवधि: 15 वर्ष (2025–2040)
  • कुल निवेश: ₹22,50,000
  • मेच्योरिटी वर्ष: 2046
  • ब्याज लाभ: ₹46,77,578
  • कुल राशि: ₹69,27,578

यह राशि बेटी की उच्च शिक्षा या विवाह जैसे बड़े खर्चों के लिए बहुत उपयोगी हो सकती है।

बड़ी बातें एक नजर में

✅ पूरी तरह सरकारी और सुरक्षित योजना
✅ 8.2% की चक्रवृद्धि ब्याज दर
✅ टैक्स में भी छूट (धारा 80C के तहत)
✅ बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए मजबूत आर्थिक सहारा
 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!