सरकार करवाएगी अब तक की सबसे बड़ी स्पैक्ट्रम की नीलामी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Feb, 2018 05:13 AM

government to make the biggest spectrum auction till now

केन्द्र सरकार अब तक की सबसे बड़ी स्पैक्ट्रम नीलामी कराने जा रही है। इसमें 3,000 एमएचजैड के रेडियवेव्स की नीलामी की जाएगी। केन्द्र सरकार ने इस मुद्दे पर संसद को जानकारी दी। केन्द्रीय टैलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने इस मुद्दे पर कहा कि आगामी नीलामी में...

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार अब तक की सबसे बड़ी स्पैक्ट्रम नीलामी कराने जा रही है। इसमें 3,000 एमएचजैड के रेडियवेव्स की नीलामी की जाएगी। केन्द्र सरकार ने इस मुद्दे पर संसद को जानकारी दी। केन्द्रीय टैलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने इस मुद्दे पर कहा कि आगामी नीलामी में 3,000 एमएचजैड से ज्यादा के स्पैक्ट्रम की पहली बार नीलामी की जाएगी। 

पिछली बार 2016 में ऐसी ही नीलामी हुई थी जिसमें 2,354.55 मेगाहर्ट्ज के एयरवेव्स की नीलामी की गई थी। इसमें 700 एमएचजैड, 800 एमएचजैड, 1800 एमएचजैड, 2100 एमएचजैड के सभी बैंड्स में नीलामी हुई है। इसका बेस प्राइस 5.63 लाख करोड़ रखा गया था। इस ऑक्शन में लगभग 60 प्रतिशत रेडियोवेव्स की नीलामी नहीं हो पाई थी। 

ट्राई से मांगी सलाह
सिन्हा ने बताया कि टैलीकॉम मिनिस्ट्री ने टैलीकॉम रैगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ  इंडिया (ट्राई) से रिजर्व प्राइस और नीलामी से जुड़े अन्य मुद्दों पर सलाह मांगी है। इस बार की नीलामी में 700 एमएचजैड, 800 एमएचजैड, 900 एमएचजैड, 1800 एमएचजैड, 2100 एमएचजैड, 2300 एमएचजैड, 2500 एमएचजैड, 3300-3400 एमएचजैड और 3400-3600 एमएचजैड के फ्रीक्वैंसी बैंड्स की नीलामी की जानी है। 5जी स्पैक्ट्रम की नीलामी के एक सवाल पर सिन्हा ने कहा कि 5जी टैक्नॉलोजी से संबंधित स्टैंडर्डाइजेशन का काम इंटरनैशनल टैलीकॉम यूनियन (आई.टी.यू.) के पास चल रहा है। इसका नाम ‘इंटरनैशनल मोबाइल टैलीकम्यूनिकेशन 2020’ रखा गया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!