ICICI Credit Card यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट, 15 जनवरी से नए नियम लागू

Edited By Updated: 12 Jan, 2026 01:02 PM

icici credit card users new rules will be implemented from january 15th

नए साल की शुरुआत में बैंकिंग सेक्टर में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में एसबीआई ने एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव किया था, वहीं अब ICICI बैंक ने अपने कुछ क्रेडिट कार्ड्स के नियमों में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। इनमें रिवॉर्ड्स,...

बिजनेस डेस्कः ICICI Credit Card New Rules: नए साल की शुरुआत में बैंकिंग सेक्टर में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में एसबीआई ने एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव किया था, वहीं अब ICICI बैंक ने अपने कुछ क्रेडिट कार्ड्स के नियमों में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। इनमें रिवॉर्ड्स, बेनिफिट्स और कुछ तरह के चार्जेज शामिल हैं।

ये बदलाव 15 जनवरी 2026 से लागू होंगे और खास तौर पर चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर असर डालेंगे। नए नियमों का असर कार्डधारकों की रिवॉर्ड कमाई, एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स, विदेशी मुद्रा खर्च और डेली पेमेंट्स पर पड़ सकता है।

रिवॉर्ड पॉइंट्स में बदलाव

Emeralde और Emeralde Metal Card होल्डर्स के रिवॉर्ड पॉइंट सिस्टम में बदलाव हुआ है। अब रिटेल खर्च पर ₹200 पर 6 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते रहेंगे लेकिन सरकारी सेवाएं, फ्यूल, किराया, टैक्स, प्रॉपर्टी मैनेजमेंट और थर्ड-पार्टी वॉलेट पर यह फायदा लागू नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: SBI ग्राहकों के लिए झटका! ATM से पैसा निकालना हुआ और महंगा

BookMyShow ऑफर में नई शर्त

BookMyShow का फायदा पाने के लिए अब पिछली तिमाही में कम से कम ₹25,000 खर्च करना जरूरी होगा। यह शर्त कुछ चुनिंदा कार्ड्स पर हर तिमाही लागू होगी।

ऐड-ऑन कार्ड पर नई फीस

Emeralde Metal Card पर 15 जनवरी 2026 के बाद जारी होने वाले नए ऐड-ऑन कार्ड्स पर ₹3,500 की एक बार फीस लागू होगी।

विदेशी करेंसी में खर्च पर नई फीस

  • Times Black ICICI Card: 1.49% करेंसी कन्वर्जन फीस
  • Emeralde / Emeralde Metal / Emeralde Private Card: 2%
  • MakeMyTrip ICICI Travel Card: 0.99%
  • Amazon Pay ICICI Card: 1.99%
  • बाकी कार्ड्स: 3.5%

गेमिंग और मनी वॉलेट ट्रांजैक्शन पर चार्ज

  • MPL, Junglee Games जैसे प्लेटफॉर्म पर 2% फीस लागू होगी।
  • Amazon Pay, Paytm, MobiKwik जैसे वॉलेट में ₹5,000 या उससे ज्यादा लोड करने पर 1% फीस लगेगी।

यह भी पढ़ें: मेक इन इंडिया की बड़ी जीत, iPhone एक्सपोर्ट ₹2.03 लाख करोड़ पर

ब्रांच में कैश पेमेंट महंगा

क्रेडिट कार्ड बिल के लिए ब्रांच में कैश भुगतान करने पर फीस ₹100 से बढ़कर ₹150 कर दी गई है। ICICI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे अपने खर्च और रिवॉर्ड्स की योजना नए नियमों के अनुसार बना लें।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!