भारत का तीखा जवाब: 3 देशों के साथ कारोबार पर असर, कई सेक्टर्स को लगा झटका

Edited By Updated: 17 May, 2025 04:14 PM

india s sharp reply business with 3 countries affected many sectors shocked

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने न केवल सैन्य मोर्चे पर सख्त कदम उठाए, बल्कि आर्थिक और कूटनीतिक स्तर पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस जवाबी कार्रवाई का असर पाकिस्तान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों पर भी पड़ा,...

बिजनेस डेस्कः पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने न केवल सैन्य मोर्चे पर सख्त कदम उठाए, बल्कि आर्थिक और कूटनीतिक स्तर पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस जवाबी कार्रवाई का असर पाकिस्तान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों पर भी पड़ा, जिन्होंने पाकिस्तान का समर्थन किया था। भारत ने तीनों देशों के साथ अपने आर्थिक और व्यावसायिक संबंधों को धीरे-धीरे समाप्त करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।

आर्थिक संबंधों पर असर

भारत के प्रमुख व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने तुर्की और अजरबैजान से आयात-निर्यात पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है। वित्त वर्ष 2023-24 में भारत और तुर्की के बीच करीब 10.4 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था। अब कारोबारी समुदाय ने तुर्की से सेब और मार्बल जैसे उत्पादों के आयात पर भी रोक लगा दी है। लखनऊ के ज्वैलर्स ने टर्किश ज्वैलरी का बहिष्कार शुरू कर दिया है।

प्रमुख ट्रैवल पोर्टल्स जैसे MakeMyTrip, Ixigo, Easy Trip Planners और Cox & Kings ने इन देशों के लिए ऑफर और प्रमोशनल पैकेज हटाने शुरू कर दिए हैं।

एविएशन सेक्टर पर असर

  • एयर इंडिया ने सरकार से मांग की है कि इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस के बीच लीजिंग करार को समाप्त करने का दबाव बनाया जाए।
  • भारत के 9 एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवा दे रही तुर्की की कंपनी सेलेबी का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

ब्रांड और कारोबार को जनभावना का झटका

  • हैदराबाद की कराची बेकरी को सोशल मीडिया पर विरोध झेलना पड़ रहा है, भले ही इसका पाकिस्तान से कोई संबंध न हो।
  • उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स साइट्स को पाकिस्तानी झंडे और संबंधित उत्पादों की बिक्री रोकने के निर्देश दिए हैं।

मनोरंजन और मीडिया सेक्टर पर प्रतिबंध

  • सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय सिनेमा में काम करने पर रोक लगा दी है।
  • सभी म्यूजिक और OTT प्लेटफॉर्म्स को पाकिस्तानी कंटेंट हटाने का निर्देश मिला है।
  • यूट्यूब और सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर जैसे पाकिस्तानी हस्तियों के चैनल ब्लॉक कर दिए गए हैं।
  • कारोबारी संगठन CAIT ने भारतीय फिल्म निर्माताओं और ब्रांड्स से आग्रह किया है कि वे तुर्की और अजरबैजान में शूटिंग न करें।
     

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!