पहले से ज्यादा मजबूत हुए भारतीय बाजार, अडानी मामले का कोई प्रभाव नहीं: रिजर्व बैंक एमपीसी सदस्य

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Mar, 2023 11:09 AM

indian markets stronger than before adani case has no impact rbi mpc member

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की सदस्य आशिमा गोयल ने कहा है कि भारतीय बाजार पहले से मजबूत हुए हैं और उनमें विविधता आई है। उन्होंने कहा कि इन बाजारों ने अडानी मुद्दे को बेहद सहजता से संभाल लिया है और इन पर कोई खतरा नहीं...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की सदस्य आशिमा गोयल ने कहा है कि भारतीय बाजार पहले से मजबूत हुए हैं और उनमें विविधता आई है। उन्होंने कहा कि इन बाजारों ने अडानी मुद्दे को बेहद सहजता से संभाल लिया है और इन पर कोई खतरा नहीं है। गोयल ने कहा कि भारत में नियामकों ने कंपनी संचालन व्यवस्था को सख्त किया है और गलत कामों की जांच की जा रही है। 

हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद कारपोरेट घरानों की कंपनियों पर नजर बढ़ाने के संबंध में पूछे जाने पर गोयल ने कहा, “सरकार को व्यक्तिगत समूह को लेकर चिंता नहीं है.. भारतीय बाजार मजबूत हुआ है और अब उनमें ज्यादा विविधता आ गई है। अडानी मामले का इन पर कोई खास असर नहीं पड़ा।” 

अमेरिकी वित्तीय शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी कर अडानी समूह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। हालांकि समूह ने इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया था। गोयल ने कहा, “बाजार पर कोई संकट नहीं है। अडानी समूह के शेयर भी चढ़ रहे हैं।” 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!