ट्रम्प की टैरिफ धमकी से सहमा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़का

Edited By Updated: 19 Jan, 2026 10:56 AM

indian stock market shaken by trump s tariff threat

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (19 जनवरी) को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में खुले।

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (19 जनवरी) को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में खुले। 

सुबह 10:44 बजे बीएसई सेंसेक्स करीब 616.08 अंक टूटकर 82,954.27 के स्तर के आसपास आ गया। वहीं निफ्टी 50 भी 178.85 अंकों से ज्यादा गिरकर 25,515.50 के करीब कारोबार करता दिखा। सुबह से ही गिफ्ट निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा की कमजोरी नजर आ रही थी, जिसका असर दलाल स्ट्रीट पर साफ दिखा।

ट्रम्प के बयान से बिगड़ा बाजार का मूड

बाजार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बयान रहा। ट्रम्प ने यूरोपीय देशों पर भारी आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की चेतावनी दी है, जिससे ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई है। इस बयान के बाद अमेरिकी, एशियाई और उभरते बाजारों में निवेशकों की चिंता बढ़ी है।

FIIs की लगातार बिकवाली जारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली भी बाजार पर भारी पड़ रही है। जनवरी महीने में अब तक FIIs करीब ₹16,600 करोड़ के शेयर बेच चुके हैं। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) लगातार खरीदारी कर बाजार को सहारा देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ग्लोबल दबाव के आगे यह सपोर्ट कमजोर पड़ता दिख रहा है।

16 जनवरी को FIIs ने ₹4,346 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने ₹3,935 करोड़ की खरीदारी की। दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल ₹34,350 करोड़ की बिकवाली की थी, जबकि DIIs ने ₹79,620 करोड़ के शेयर खरीदे थे।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला।

  • कोरिया का कोस्पी 0.96% चढ़कर 4,887 पर
  • जापान का निक्केई 0.97% गिरकर 53,412 पर
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.99% गिरकर 26,578 पर
  • चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13% की बढ़त के साथ 4,107 पर कारोबार कर रहा है

16 जनवरी को अमेरिकी बाजारों में भी कमजोरी रही। डाउ जोंस 0.17% गिरा, जबकि नैस्डेक और S&P 500 में हल्की गिरावट दर्ज की गई।

शुक्रवार को बाजार रहा था मजबूत

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (16 जनवरी) को बाजार में तेजी रही थी। सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 83,570 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 28 अंक की बढ़त के साथ 25,694 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!