भारतीयों ने दिया तुर्किए को बड़ा झटका, टिकट कराया कैंसिल और गिर गए टर्किश एयरलाइंस के शेयर

Edited By Updated: 26 May, 2025 05:27 PM

indians gave a big blow to turkey cancelled tickets and shares

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी दिखने लगा है और सबसे तगड़ा झटका लगा है तुर्किए के टूरिज्म और एविएशन सैक्टर को। खासतौर से टर्किश एयरलाइंस के शेयरों में बीते एक महीने में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई...

बिजनेस डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी दिखने लगा है और सबसे तगड़ा झटका लगा है तुर्किए के टूरिज्म और एविएशन सैक्टर को। खासतौर से टर्किश एयरलाइंस के शेयरों में बीते एक महीने में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।

दरअसल, भारत ने हाल ही में 'ऑप्रेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पी.ओ.के.) में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी। इस ऑप्रेशन के बाद तुर्किए ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया, जिससे भारतीय लोगों में नाराजगी फैल गई।

इस नाराजगी का सबसे सीधा असर तुर्किए जाने वाले भारतीय पर्यटकों पर पड़ा। मेकमाईट्रिप के मुताबिक सिर्फ एक हफ्ते में तुर्किए के लिए फ्लाइट बुकिंग्स में 60 प्रतिशत की गिरावट आई है और कैंसिलेशन्स 250 फीसदी तक बढ़ गए हैं।

कितनी बड़ी है नुकसान की तस्वीर?

ईजमाईट्रिप के चेयरमैन न‍िशांत पिट्टी ने एक मीडिया चैनल को बताया कि 2023 में करीब 2.87 लाख भारतीय टूरिस्ट्स तुर्किए गए, जो 2022 के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा है। हर भारतीय टूरिस्ट औसतन 1 लाख से 1.3 लाख रुपए तक तुर्किए में खर्च करता है। कुल मिलाकर 2023 में भारतीय पर्यटकों ने तुर्किए में 3,000 करोड़ रुपए के आस-पास का खर्च किया। अब जब भारी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं और नई बुकिंग्स भी रुक रही हैं, तो ये रकम अगले कुछ महीनों में तुर्किए को शायद ही मिले।

टर्किश एयरलाइंस के शेयर क्यों गिरे?

टर्किश एयरलाइंस के शेयर 312.75 लिरा से गिरकर 279.75 लिरा पर पहुंच गए हैं यानी लगभग 10.5 फीसदी की गिरावट। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारतीय पर्यटकों की फ्लाइट्स कैंसिल होने और नई बुकिंग्स ठप्प पड़ने से निवेशकों को लगने लगा है कि कंपनी के आगामी क्वार्टर में रैवेन्यू गिर सकता है।

तुर्किए के राजनीतिक स्टैंड का असर न सिर्फ उसकी डिप्लोमैसी पर पड़ा है, बल्कि उसकी इकोनॉमी और शेयर मार्कीट पर भी साफ दिख रहा है। भारत के टूरिस्ट्स के लिए यह एक मजबूत संदेश भी है कि उनका फैसला अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों को सीधा प्रभावित कर सकता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!