iPhone15 की ब्रिकी ने तोड़ा रिकॉर्ड, मुंबई, दिल्ली स्टोर्स के बाहर दिखी लोगों की लंबी कतार

Edited By Yaspal,Updated: 22 Sep, 2023 08:53 PM

iphone 15 sales broke record

भारत में बने ‘iPhone15' को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी पहले दिन की बिक्री ‘iPhone-14' की तुलना में 100 प्रतिशत बढ़ गई है

बिजनेस डेस्कः भारत में बने ‘iPhone15' को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी पहले दिन की बिक्री ‘iPhone-14' की तुलना में 100 प्रतिशत बढ़ गई है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह कहा। एप्पल ने पहली बार ‘मेड-इन-इंडिया' iPhone उसी दिन उपलब्ध कराया है, जिस दिन उसने देश और दुनिया के अन्य हिस्सों में यह फोन बेचना शुरू किया है।
PunjabKesari
एक सूत्र ने कहा, “भारतीय समय अनुसार शुक्रवार शाम छह बजे तक ‘iPhone15' श्रृंखला के फोन की बिक्री पहले दिन ‘iPhone14' की तुलना में 100 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर चुकी है। हर जगह लंबी कतारें हैं और कार्यालय समय पूरा होने के बाद लोगों की संख्या और बढ़ गई है।” एप्पल से ईमेल के माध्यम से इस संबंध में पूछा गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है।
PunjabKesari
कंपनी ने ‘मेड-इन-इंडिया' ‘iPhone15' और ‘iPhone15 प्लस' की बिक्री शुरू कर दी है। ये फोन गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काले रंग में उपलब्ध हैं। इनके 128 जीबी (गीगा बाइट), 256 जीबी और 512 जीबी वाले संस्करणों की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये और 89,900 रुपये से शुरू है।
PunjabKesari
‘iPhone15 प्रो' की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू है और यह 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता में पेश किए गए हैं। ‘iPhone15 प्रो मैक्स' की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू है और ये 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी (टेरा बाइट) मेमोरी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध हैं। एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता वाले ‘iPhone15 प्रो मैक्स' मॉडल को भारत में 1.99 लाख रुपये में बेचा जा रहा है। ‘iPhone15' श्रृंखला की बिक्री के साथ कई पहल की गईं। ग्राहक पहली बार दिल्ली और मुंबई स्थित एप्पल के स्टोर से भी iPhone खरीद सकते हैं।

 

Related Story

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!