बड़े स्तर पर PSU अधिग्रहण करने की इच्छुक JSW स्टील...NMDC के लिए अच्छा मौका

Edited By Updated: 08 Jun, 2023 12:01 PM

jsw steel looking for large scale psu acquisition

जेएसडब्ल्यू के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा कि भारतीय बाजार में अधिकांश समेकन (consolidation) पहले ही हो चुका है और बची हुई कंपनियां बहुत छोटी स्टील कंपनियां हैं जिनमें जेएसडब्ल्यू स्टील की कोई खास दिलचस्पी नहीं है।

बिजनेस डेस्क: जेएसडब्ल्यू के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा कि भारतीय बाजार में अधिकांश समेकन (consolidation) पहले ही हो चुका है और बची हुई कंपनियां बहुत छोटी स्टील कंपनियां हैं जिनमें जेएसडब्ल्यू स्टील की कोई खास दिलचस्पी नहीं है। सज्जन जिंदल ने यह बात मोंटे कार्लो में EY के WEOY के इतर CNBC-TV18 खास बातचीत में कही, जहां वे दुनियाभर और क्षेत्रों के 49 अन्य नेताओं के बीच भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

 

बुधवार (7 जून) CNBC-TV18 बात करते हुए सज्जन जिंदल ने कहा कि जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी बड़े स्तर पर PSU (public sector undertaking) के अधिग्रहण पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर PSU इस विनिवेश के लिए आता है तो यह NMDC स्टील लिमिटेड (NSL) के लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि इससे भारत और क्षमता का विस्तार करेगा और ज्यादातर अधिग्रहण के बजाए ब्राउनफील्ड और ग्रीनफील्ड विस्तार के माध्यम से होगा। उन्होंने कहा कि जेएसडब्ल्यू स्टील की छोटी कंपनियों में दिलचस्पी नहीं इसलिए हम इसके आगे के बारे में सोच रहे हैं क्योंकि भारतीय बाजार में अधिकांश छोटी-छोटी कंपनियां बड़ी कंपनियों में मिल गई हैं। 

 

बता दें कि JSW स्टील लिमिटे ने 27 मई को वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,234 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की, जबकि एक साल पहले यह 4,198 करोड़ रुपए दर्ज की गई थी। क्रमिक आधार पर, लाभ अक्टूबर-दिसंबर अवधि के दौरान अर्जित 4,357 करोड़ रुपये से 25.6 प्रतिशत कम है।

 

कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़ा

स्टैंडअलोन के आधार पर, जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च 2022 में 2,737 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,828 करोड़ रुपए हो गया। आय एक साल पहले इसी अवधि में 36,427 करोड़ रुपए के मुकाबले 37,705 करोड़ रुपये थी। स्टैंडअलोन आधार पर खर्च एक साल पहले के 31,646 करोड़ रुपए के मुकाबले 33,767 करोड़ रुपए रहा। वहीं कंपनी ने कहा कि कच्चे इस्पात का उत्पादन Q4 FY23 के दौरान 6.58 मिलियन टन (MT) था, जो कि एक साल पहले की अवधि की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक था। तिमाही के दौरान बिक्री भी साल-दर-साल 9 प्रतिशत बढ़कर 6.53 मीट्रिक टन हो गई।

 

वर्तमान में एनएमडीसी स्टील में सरकार की 60.79 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसका छत्तीसगढ़ के नगरनार में एक संयंत्र है। एनएमडीसी स्टील की रणनीतिक बिक्री से सरकार को करीब 11,000 करोड़ रुपए मिलने की संभावना है। डिमर्जर के बाद, एनएसएल के शेयर बीएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होंगे। बता दें कि बुधवार को जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 17.50 रुपए या 2.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 729.75 रुपए पर बंद हुए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!