बाजार में दिवाली से पहले धमाका! सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त तेजी, इन 5 कारणों से शेयर बाजार हुआ Boom

Edited By Updated: 16 Oct, 2025 03:33 PM

markets are buoyant before diwali 5 reasons stock market boom

भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार (16 अक्टूबर) को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 862 अंकों की तेजी के साथ 83,467 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 261 अंक मजबूत होकर 25,585 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 900 अंकों से अधिक की छलांग...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार (16 अक्टूबर) को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 862 अंकों की तेजी के साथ 83,467 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 261 अंक मजबूत होकर 25,585 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 900 अंकों से अधिक की छलांग लगाई। बाजार में बैंकिंग शेयरों में खरीदारी, मजबूत वैश्विक संकेत और विदेशी निवेशकों की वापसी ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया।

PunjabKesari

तेजी के 5 प्रमुख कारण

बैंकिंग सेक्टर की मजबूती

बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। बैंक निफ्टी 0.5% ऊपर गया। एक्सिस बैंक के शेयर सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजों और ब्रोकरेज बर्नस्टीन की ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग से 4% उछले। इसके साथ ही, सरकारी बैंकों के संभावित मर्जर की खबरों ने भी बाजार को रफ्तार दी।

PunjabKesari

रुपए में मजबूती

भारतीय रुपया 40 पैसे चढ़कर 87.68 प्रति डॉलर तक पहुंच गया। आरबीआई के हस्तक्षेप, कमजोर डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल की गिरती कीमतों से रुपए को समर्थन मिला।

विदेशी निवेशकों की वापसी

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने लंबे समय बाद बाजार में खरीदारी का रुख दिखाया। 15 अक्टूबर को उन्होंने 68.64 करोड़ रुपए का निवेश किया और पिछले एक हफ्ते में 3,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी की।

मजबूत वैश्विक संकेत

एशियाई बाजारों जापान का निक्केई, कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट में तेजी ने भारतीय बाजार को भी बल दिया।

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीदें

भारत के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल वाशिंगटन में अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। इससे दोनों देशों के बीच ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग पर सकारात्मक संकेतों की उम्मीद है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!