Gold-Silver, Copper Crashed: अमेरिका से आई खबर ने मेटल्स मार्केट में मचाई हलचल, सोना-चांदी, कॉपर सब धड़ाम

Edited By Updated: 31 Dec, 2025 11:15 AM

news from the us has caused chaos gold silver and copper all crashed

अमेरिका से आई एक बड़ी खबर ने वैश्विक मेटल्स मार्केट में हलचल मचा दी है। इसका असर अमेरिका से लेकर भारत तक साफ नजर आ रहा है। घरेलू बाजार में सोने की कीमत 1,000 रुपए से ज्यादा टूट गई है, जबकि वायदा बाजार में चांदी के दाम करीब 19,000 रुपए तक गिर गए हैं।...

बिजनेस डेस्कः Metals market Crashed: अमेरिका से आई एक बड़ी खबर ने वैश्विक मेटल्स मार्केट में हलचल मचा दी है। इसका असर अमेरिका से लेकर भारत तक साफ नजर आ रहा है। घरेलू बाजार में सोने की कीमत 1,000 रुपए से ज्यादा टूट गई है, जबकि वायदा बाजार में चांदी के दाम करीब 19,000 रुपए तक गिर गए हैं। इस गिरावट के बाद चांदी एक बार फिर 2.32 लाख रुपए प्रति किलो के स्तर पर आ गई है। वहीं कॉपर की कीमतों में भी करीब 4 से 6 फीसदी तक की तेज गिरावट दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही चांदी में करीब 9 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी और कीमतें 2.50 लाख रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई थीं।

फेड मिनट्स बने गिरावट की बड़ी वजह

दरअसल, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दिसंबर पॉलिसी मीटिंग के मिनट्स सामने आए हैं। इन मिनट्स से पता चलता है कि फेड के भीतर ब्याज दरों को लेकर गहरा मतभेद था। महंगाई पूरी तरह काबू में न होने के बावजूद दरों में कटौती का फैसला काफी जद्दोजहद के बाद लिया गया।

मिनट्स में यह भी संकेत मिले हैं कि साल 2026 में ब्याज दरों में केवल एक बार ही कटौती हो सकती है। ऐसे में जनवरी की अगली बैठक में फेड ब्याज दरों पर ‘पॉज’ बटन दबा सकता है। इसी आशंका ने सोना, चांदी और कॉपर जैसी धातुओं पर दबाव बढ़ा दिया है।

अमेरिका-यूक्रेन वार्ता ने भी बढ़ाया दबाव

इसके अलावा अमेरिका और यूक्रेन के बीच जारी शांति वार्ता को लेकर भी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। अगर इस दिशा में कोई ठोस नतीजा सामने आता है तो सेफ हेवन एसेट्स यानी सोना और चांदी की मांग और कमजोर पड़ सकती है।

भारत में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना कारोबारी सत्र के दौरान 1,048 रुपए टूटकर 1,35,618 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एक दिन पहले सोना 1,36,666 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अमेरिकी वायदा बाजार कॉमेक्स में गोल्ड फ्यूचर करीब 28 डॉलर गिरकर 4,358.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि स्पॉट गोल्ड में हल्की तेजी दिखी, लेकिन बाजार पर दबाव बना हुआ है।

यूरोप और ब्रिटेन में स्पॉट गोल्ड के दाम मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। यूरोप में सोना 3,701.19 यूरो प्रति औंस और ब्रिटेन में 3,226.28 पाउंड प्रति औंस के आसपास है।

चांदी में जबरदस्त टूट

MCX पर चांदी की कीमतों में कारोबारी सत्र के दौरान करीब 19,000 रुपए की गिरावट आई और दाम 2,32,228 रुपए प्रति किलो पर आ गए। अमेरिकी कॉमेक्स बाजार में सिल्वर फ्यूचर 7 फीसदी से ज्यादा टूटकर 72.37 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। स्पॉट सिल्वर में भी 5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।

यूरोप और ब्रिटेन के स्पॉट मार्केट में भी चांदी के दाम करीब 5 फीसदी टूटे हैं। यूरोप में चांदी 61.72 डॉलर प्रति औंस और ब्रिटेन में 53.82 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

कॉपर भी क्रैश

कॉपर बाजार में भी तेज बिकवाली देखने को मिली। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में कॉपर फ्यूचर 6.75 डॉलर गिरकर 571.40 डॉलर पर आ गया।

वहीं MCX पर कॉपर की कीमत करीब 6 फीसदी टूटकर 1,261 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई, जबकि एक दिन पहले यह 1,337.35 रुपए पर बंद हुई थी। हालांकि मौजूदा साल में अब तक कॉपर की कीमतों में 65 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की जा चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!