Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 May, 2025 04:59 PM

नटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग तीन गुना होकर 233.21 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी का जनवरी-मार्च, 2024 में मुनाफा 80.95 करोड़ रुपए रहा था। शेयर बाजार को दी गई सूचना...
नई दिल्लीः एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग तीन गुना होकर 233.21 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी का जनवरी-मार्च, 2024 में मुनाफा 80.95 करोड़ रुपए रहा था।
शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में एनजीईएल की आय सालाना आधार पर 553.06 करोड़ रुपए से बढ़कर 751.50 करोड़ रुपए हो गई। व्यय 444.63 करोड़ रुपए रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 425.84 करोड़ रुपए था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 10,000 करोड़ रुपए जुटाए थे। कंपनी ने आंध्र प्रदेश में ‘ग्रीन हाइड्रोजन हब' के विकास के लिए 33 वर्ष के लिए पट्टे पर जमीन भी ली है। एनजीईएल, एनटीपीसी की हरित कारोबार पहल के लिए प्रमुख कंपनी है।