ओला इलेक्ट्रिक कार उत्पादन के लिए तमिलनाडु में 7,614 करोड़ का निवेश करेगी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Feb, 2023 06:21 PM

ola to invest rs 7 614 crore in tamil nadu for electric car production

इलेक्ट्रिक वाहन फर्म ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक कार वाहन पेश करने के लिए तमिलनाडु में 7,614 करोड़ रुपए के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। तमिलनाडु सरकार ने इस जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी 20 गीगावाट क्षमता के साथ लीथियम-सेल विनिर्माण इकाई स्थापित...

चेन्नईः इलेक्ट्रिक वाहन फर्म ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक कार वाहन पेश करने के लिए तमिलनाडु में 7,614 करोड़ रुपए के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। तमिलनाडु सरकार ने इस जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी 20 गीगावाट क्षमता के साथ लीथियम-सेल विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी। कंपनी के कुल निवेश से राज्य में 3,111 नए रोजगार सृजित होंगे। 

राज्य सरकार ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीति पेश की थी जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में तेजी लाते हुए 50,000 करोड़ रुपए का निवेश लाना और 1.50 लाख रोजगारों का सृजन करना है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की उपस्थिति में प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर 7,614 करोड़ रुपए के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। 

निवेश बढ़ाने के लिए स्थापित नोडल एजेंसी गाइडेंस तमिलनाडु ने कहा, “परियोजना में एक इलेक्ट्रिक वाहन सेल संयंत्र और एक इलेक्ट्रिक चार-पहिया वाहन संयंत्र कृष्णागिरि जिले के बरगुर ‘सिपकॉट' में स्थापित करना है, जिससे 3,111 लोगों को रोजगार मिलेगा।” 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!