PNB हाउसिंग को वृद्धि पूंजी का इंतजार, फिर से कॉरपोरेट ऋण में कर सकती है प्रवेश: सीईओ

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Aug, 2022 06:06 PM

pnb housing awaits growth capital may enter corporate debt again ceo

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उसके 2,500 करोड़ रुपए के राइट्स निर्गम की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही कंपनी स्वस्थ सीआरएआर (पूंजी से जोखिम भारित संपत्ति अनुपात) के बल पर कॉरपोरेट ऋण खंड में दोबारा प्रवेश

नई दिल्लीः पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उसके 2,500 करोड़ रुपए के राइट्स निर्गम की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही कंपनी स्वस्थ सीआरएआर (पूंजी से जोखिम भारित संपत्ति अनुपात) के बल पर कॉरपोरेट ऋण खंड में दोबारा प्रवेश करने के बारे में सोच रही है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरदयाल प्रसाद ने कहा है कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रवर्तित इस आवासीय वित्त कंपनी (एचएफसी) के पास वर्तमान में 6,006 करोड़ रुपए का कॉरपोरेट ऋण है, जो दिसंबर तक घटकर 1,000 करोड़ रुपए हो सकता है। 

कंपनी की ऋण बही वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 45 प्रतिशत घट गई है। सीआरएआर के लिहाज से कंपनी 30 जून 2022 तक 23.9 प्रतिशत के आरामदायक स्तर पर थी, जो एक साल पहले की इसी अवधि (जून 2021) में 21.4 प्रतिशत थी। यह आंकड़ा मार्च 2022 तिमाही में 23.4 प्रतिशत था। सीआरएआर किसी कंपनी की उपलब्ध पूंजी का माप है और नुकसान को अवशोषित करने की क्षमता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। 

प्रसाद ने कहा, ‘‘कॉरपोरेट ऋणों के लिए मेरा जोखिम अभी 6,006 करोड़ रुपए है। दिसंबर तक इसमें 1,000 करोड़ रुपए की कमी आ सकती है।'' कंपनी को इस साल दिसंबर तक पीएनबी से राइट निर्गम के 500 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!