पुराना AC हटाओ, नया लगाओ, सरकार देगी सीधा फायदा!

Edited By Updated: 14 Apr, 2025 11:15 AM

remove the old ac install a new one the government will give direct benefit

अगर आप अपना पुराना एयर कंडीशनर (AC) बेच कर नया खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है। अच्छी बात यह है कि नया AC खरीदने के लिए सरकार आपको सहयोग करेगी। शर्त सिर्फ यह है कि आपका AC कम से कम 8 साल पुराना होना...

बिजनेस डेस्कः अगर आप अपना पुराना एयर कंडीशनर (AC) बेच कर नया खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है। अच्छी बात यह है कि नया AC खरीदने के लिए सरकार आपको सहयोग करेगी। शर्त सिर्फ यह है कि आपका AC कम से कम 8 साल पुराना होना चाहिए।

ऊर्जा मंत्रालय एक नई योजना पर काम कर रहा है, जिसके तहत पुराने और कम एफिशिएंसी वाले एसी को हटाकर नए 5-स्टार रेटेड एनर्जी एफिशिएंट AC खरीदने पर उपभोक्ताओं को वित्तीय प्रोत्साहन (financial incentive) मिलेगा।

कैसे मिलेगा फायदा?

अधिकारियों के मुताबिक, योजना को तीन तरीकों से लागू किया जा सकता है:

पुराना एसी बेचो- वाउचर लो: उपभोक्ता अपने पुराने एसी को रीसाइक्लर्स को बेचेंगे और बदले में एक सर्टिफिकेट या वाउचर मिलेगा, जिसे नया 5-स्टार AC खरीदने पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
एक्सचेंज ऑफर: कंपनियां पुराने एसी के बदले छूट दे सकती हैं।
बिजली बिल में छूट: उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रिसिटी बिल में सीधी छूट दी जा सकती है।

क्या है इस योजना का मकसद?

सरकार का उद्देश्य है कि देश में बिजली की खपत को कम किया जाए, खासकर गर्मियों में जब AC का उपयोग चरम पर होता है। यह योजना ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) द्वारा 5-स्टार रेटेड मॉडल को बढ़ावा देगी और भारत कूलिंग एक्शन प्लान (ICAP) के लक्ष्यों की दिशा में मदद करेगी।

कितनी होगी बचत?

  • पुराने AC को नए 5-स्टार मॉडल से बदलने पर सालाना 1,276.8 यूनिट बिजली और करीब ₹6,320 की बचत हो सकती है। 
  • अगर 3,000 पुराने AC बदले जाते हैं, तो सालाना ₹1.90 करोड़ और 3.83 मिलियन यूनिट बिजली की बचत होगी।

कूलिंग बढ़ा रहा है बिजली की खपत

  • 2023-24 में देश में कुल बिजली खपत का 25% हिस्सा सिर्फ कूलिंग (AC, फ्रिज आदि) पर गया।
  • 2027-28 तक हर 5 में से 1 भारतीय घर में AC होने का अनुमान है।
  • पुराने AC (3 स्टार से नीचे) सबसे ज़्यादा बिजली खाते हैं और पर्यावरण पर भी असर डालते हैं।

 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!