SBI ने ग्राहकों को दी चेतावनी, बैंकिंग सर्विसेस को चालू रखने के लिए जल्द निपटा ले ये काम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Sep, 2021 11:19 AM

sbi warns customers do this work soon to keep banking services running

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को एक जरूरी नोटिस जारी किया है। बैंक ने ग्राहकों से 30 सितंबर 2021 से पहले अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कहा है। अगर ग्राहक तय समयसीमा के भीतर ऐसा नहीं करते हैं तो उन्‍हें...

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को एक जरूरी नोटिस जारी किया है। बैंक ने ग्राहकों से 30 सितंबर 2021 से पहले अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कहा है। अगर ग्राहक तय समयसीमा के भीतर ऐसा नहीं करते हैं तो उन्‍हें बैंकिंग सर्विसेस लेने में मुश्किल होगी।

बता दें कि सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। वर्तमान में पैन आधार लिंक करने की डेडलाइन 30 सितंबर है। ऐसे में SBI ने अपने ग्राहकों को जल्द से जल्द पैन को आधार से लिंक कराने की अपील की है।

PunjabKesariऐसे करें पैन-आधार को लिंक

  • सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट की मदद से पता करें कि आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं।
  • इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं।
  • आधार कार्ड पर दर्ज नाम, पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।
  • आधार कार्ड में सिर्फ जन्म की साल मेंशन होने पर स्क्वायर टिक करें, फिर कैप्चा कोड एंटर करें।
  • इसके बाद Link Aadhaar पर क्लिक करें। आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा।

SMS भेजकर कैसे होगा लिंक
पैन को एसएमएस के जरिए भी आधार से जोड़ा जा सकता है। इसके लिए आपको अपने फोन पर UIDPAN टाइप करना होगा। इसके बाद 12 अंकों वाला आधार नंबर लिखें और 10 अंकों वाला पैन नंबर लिखें। अब ये मैसेज 567678 या 56161 पर भेज दें। आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!