निवेशक सावधान! इस शेयर ने 18 महीनों में दिया 61,848% रिटर्न, अब BSE ने किया अलर्ट

Edited By Updated: 23 Oct, 2025 01:47 PM

stock delivered 61 848 return in 18 months bse now issued an alert

आरआरपी सेमीकंडक्टर (RRP Semiconductor) के शेयर ने पिछले 18 महीनों में निवेशकों को हैरान कर दिया। अप्रैल 2024 में 15 रुपए पर कारोबार करने वाले शेयर ने अक्टूबर 2025 में 9,292.20 रुपए तक का उछाल दर्ज किया यानी 61,848% का शानदार रिटर्न।

बिजनेस डेस्कः आरआरपी सेमीकंडक्टर (RRP Semiconductor) के शेयर ने पिछले 18 महीनों में निवेशकों को हैरान कर दिया। अप्रैल 2024 में 15 रुपए पर कारोबार करने वाले शेयर ने अक्टूबर 2025 में 9,292.20 रुपए तक का उछाल दर्ज किया यानी 61,848% का शानदार रिटर्न।

मार्केट कैप 12,659 करोड़ के पार

दो साल से भी कम समय में यह छोटी कंपनी अब 12,659 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली दिग्गज कंपनी बन गई है। बीते मंगलवार को इसके शेयर 2% बढ़कर 9,478 रुपए पर बंद हुए। इस बीच अफवाह उड़ी थी कि क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं, जिसके बाद निवेशकों में तेजी आई। बाद में कंपनी ने स्पष्ट किया कि सचिन ने शेयरों में निवेश नहीं किया है।

BSE ने लगाया ESM फ्रेमवर्क

तेज उछाल के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने निवेशकों को चेतावनी दी कि आरआरपी के शेयर में हुई बढ़त कंपनी के फाइनेंशियल फंडामेंटल्स से मेल नहीं खाती। बीएसई ने चेतावनी देते हुए कहा कि निवेशकों को शेयर पर अधिक सावधानी के साथ दांव लगाना चाहिए। इसके चलते ESM (Enhanced Surveillance Measure) फ्रेमवर्क के तहत शेयर को रखा गया।

ESM फ्रेमवर्क क्या है?

यह एक ऐसा मेकैनिज्म है, जिसे उन शेयरों की निगरानी रखने के लिए डिजाइन किया गया है, जिनमें तेजी से उतार-चढ़ाव आता है। ESM के तहत, अब शेयर ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेटलमेंट के तहत कारोबार करेंगे, जहां इंट्राडे ट्रेडिंग की अनुमति नहीं है। इसके अलावा, इसका डेली प्राइस बैंड 2 परसेंट तय किया गया है।

शेयर की रफ्तार

पिछले एक साल में आरआरपी सेमीकंडक्टर के शेयर ने 13,054% रिटर्न, पिछले छह महीनों में 1,135% और तीन महीनों में 248% की बढ़त दर्ज की है। इस साल अब तक शेयर ने 4,909% रिटर्न दिया है। 52 हफ्ते के हाई और लो लेवल क्रमशः 9,292.20 रुपए और 70.64 रुपए रहे हैं। यह रिकॉर्ड तेजी दिखाता है कि शेयर ने निवेशकों को किस हद तक आकर्षित किया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!