Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Mar, 2023 03:21 PM

टाटा मोटर्स लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती कागजात जमा कराए हैं। दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ विशुद्ध रूप से...
नई दिल्लीः टाटा मोटर्स लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती कागजात जमा कराए हैं। दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ विशुद्ध रूप से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। आईपीओ में कंपनी अपनी चुकता शेयर पूंजी के लगभग 23.60 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हुए 9.57 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी।
ओएफएस के तहत, टाटा टेक्नोलॉजीज की मूल कंपनी टाटा मोटर्स कंपनी में 8.11 करोड़ शेयर या 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। चालू वित्त वर्ष 2022-23 के समाप्त नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में कंपनी की परिचालन आय 3,011.79 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले समान अवधि में यह 2,607.30 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।