Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Nov, 2025 04:12 PM

Indian rupee hits record low: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को पहली बार 89 के स्तर से नीचे आ गया और कारोबार के दौरान यह 78 पैसे टूटकर 89.46 पर था। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में आई यह गिरावट तीन महीने में सबसे बड़ी है। घरेलू और वैश्विक...
बिजनेस डेस्कः अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को पहली बार 89 के स्तर से नीचे आ गया और कारोबार के दौरान यह 78 पैसे टूटकर 89.46 पर था। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में आई यह गिरावट तीन महीने में सबसे बड़ी है। घरेलू और वैश्विक शेयर बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के चलते रुपया कमजोर हुआ।
यह भी पढ़ें: दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, इन 4 कारणों ने शेयर बाजार का बिगाड़ा मूड
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 88.67 पर खुला और कारोबार के दौरान यह 82 पैसे टूटकर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 89.50 पर आ गया। खबर लिखे जाने तक रुपया 89.40 पर था। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे गिरकर 88.68 पर बंद हुआ था। इससे पहले 30 सितंबर को रुपए ने कारोबार के दौरान 88.85 का अपना रिकॉर्ड निचला स्तर बनाया था।
यह भी पढ़ें: Reliance Industries का बड़ा फैसला, रूस से कच्चे तेल की खरीदारी पर लगाई रोक
बंद भाव की बात करें तो रुपया 14 अक्टूबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.81 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था। इससे पहले 30 जुलाई को भारतीय मुद्रा में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी, जब यह डॉलर के मुकाबले 89 पैसे टूट गई थी। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 100.05 पर था।