भारत सरकार ने समय-समय जारी किए खास सिक्के, जानें क्या है खासियत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Dec, 2018 02:40 PM

the special government issued by the indian government from time to time

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद भवन के सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र वाला 100 रुपए का सिक्का जारी किया। 35 ग्राम वजनी इस सिक्के के एक सिरे पर अटलजी के नाम के साथ उनका चित्र है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद भवन के सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र वाला 100 रुपए का सिक्का जारी किया। 35 ग्राम वजनी इस सिक्के के एक सिरे पर अटलजी के नाम के साथ उनका चित्र है। नाम अंग्रेजी और देवनागरी में लिखा है। तस्वीर के नीचे अटलजी के जन्म का साल 1924 और मृत्यु का साल 2018 अंकित है। इस सिक्के को स्मारक सिक्का (Commemorative coin) कहा जाता है। ऐसे खास सिक्के किसी खास शख्सियत के स्मारक में जन्मदिवस या फिर पुण्यतिथि के अवसर पर जारी किए जाते हैं। दुनिया में पहला सिक्का 1964 में जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर लॉन्च किया गया था।

PunjabKesari

इस सिक्के के अग्रभाग पर बीच में अशोक स्तंभ होगा जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। वृत्त पर बाईं ओर भारत और दाहिनी ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। अशोक स्तंभ के नीचे रुपए का प्रतीक चिह्न और अंग्रेजी के अंक में 100 लिखा होगा।

PunjabKesari

प्रचलन में नहीं होगा 100 रुपए का सिक्का
35 ग्राम वाले इस सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकिल और पांच प्रतिशत जस्ता है। इस स्मारक सिक्के को 100 रुपए के मूल्य वर्ग में रखा गया है। 100 रुपए की कीमत वाला यह सिक्का प्रचलन में नहीं आएगा। सूत्रों की मानें तो इस सिक्के को 3300 से 3500 रुपए की प्रीमियम दरों पर बेचे जाने की उम्मीद है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सिक्के की डिजाइनिंग और ढलाई मुंबई टकसाल से की गई है।

PunjabKesari

वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर मंगलवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी। पिछले वर्ष वित्त मंत्रालय ने 100 रुपए के नए सिक्के के बारे में एक अधिसूचना जारी की थी। उल्लेखनीय है कि वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था और इस वर्ष 16 अगस्त को उनका निधन हो गया था।

एक हजार रुपए का सिक्‍का हो चुका है जारी
इससे पहले एक हजार रुपए का सिक्‍का भी जारी किया जा चुका है। इस सिक्‍के को वर्ष 2010 में जारी किया गया था। इस सिक्‍के को तमिलनाडु के तंजावुर में वृहदीश्वर के नाम से विख्यात मंदिर के एक हजार साल पूरा होने पर बनाया गया था।

150 रुपए का सिक्‍का चाणक्‍य को समर्पित किया
भारतीय आयकर विभाग के 150 साल पूरा होने पर 150 रुपए का सिक्‍का जारी किया गया था। 2010 में जारी हुआ यह सिक्‍का अर्थशास्‍त्री चाणक्‍य को समर्पित किया गया था। इसके अलावा गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर और सीएजी के 150 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में 2011 में जारी किया गया था।

125 रुपए का भी सिक्‍का हो चुका है जारी
साल 2014 में जवाहर लाल नेहरू की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर 125 रुपए का सिक्‍का जारी किया गया था। इसके बाद पूर्व राष्‍ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 127वीं वर्षगांठ पर भी 125 रुपए का सिक्‍का जारी किया गया था। इसके अलावा 6 दिसंबर, 2015 में बाबासाहेब आंबेडकर की 125वीं वर्षगांठ पर भी इस विशेष सिक्‍के को जारी किया गया।

भारत सरकार के 60 साल पूरे होने पर 60 रुपए का सिक्‍का
60 रुपए के इस सिक्‍के को साल 2012 में जारी किया गया था। यह सिक्‍का भारत सरकार के 60 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जारी किया गया था। 60 रुपए के इस सिक्के की ढलाई कोलकाता मिंट में की गई थी। सरकार ने बतौर निशानी इस सिक्‍के को संग्रहालय में रखा हुआ है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!