होंडा की इस बाइक में आई गड़बड़ी, पिछले साल बिकी मोटरसाइकिलों को कर रही रिकॉल

Edited By Updated: 08 Apr, 2023 05:58 PM

there was a problem with this bike of honda recalling the motorcycles

अगर आपने भी होंडा की मोटसाइकिल पिछले साल खरीदी है तो यह खबर आपके लिए ही है। संभव है कि कंपनी की ओर से आपके पास रिकॉल करने की सूचना प्राप्त हो। कंपनी के अनुसार उसकी होंडा CB300R मोटरसाइकिल को रिकॉल किया जा रहा है। कंपनी लगभग 2000 मोटरसाइकिलों को वापस...

नई दिल्लीः अगर आपने भी होंडा की मोटसाइकिल पिछले साल खरीदी है तो यह खबर आपके लिए ही है। संभव है कि कंपनी की ओर से आपके पास रिकॉल करने की सूचना प्राप्त हो। कंपनी के अनुसार उसकी होंडा CB300R मोटरसाइकिल को रिकॉल किया जा रहा है। कंपनी लगभग 2000 मोटरसाइकिलों को वापस मंगा रही है। 

क्या है गड़बड़ी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने शुक्रवार को बताया कि उसने CB300R मोटरसाइकिल की लगभग दो हजार इकाइयां वापस मंगाई हैं। इनके इंजन के दाहिने क्रैंककेस कवर में निर्माण संबंधी फॉल्ट पाया गया है। कंपनी द्वारा मंगाई गईं मोटरसाइकिलें 2022 मॉडल की सीबी300आर हैं। 

आग लगने का था डर

HMSI ने एक बयान में बताया कि कंपनी ने पाया कि इंजन के दाहिने क्रैंककेस कवर के विनिर्माण के दौरान गलत प्रक्रिया अपनाई गई। इससे इंजन की गर्मी से सीलिंग प्लग के खिसकने की आशंका है। कंपनी ने बताया कि इससे सीलिंग प्लग निकल सकता है और इंजन का तेल छलक सकता है। इसके अलावा सबसे बुरी स्थिति में, CB300R मोटरसाइकिल के गर्म पुर्जों पर तेल छलकने से आग लग सकती है। इसके टायरों के संपर्क में आने से फिसलन हो सकती है या इसके गर्म तापमान के कारण वाहन सवार को चोट लग सकती है। 

फ्री में चेंज करेगी कंपनी 

कंपनी ने कहा, “एहतियातन, देशभर में 15 अप्रैल, 2023 से प्रभावित पुर्जे को बदलने का काम बिगविंग डीलरों के यहां किया जाएगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, चाहे वाहन की वारंटी खत्म हो गई हो या नहीं।” कंपनी अपने बिगविंग डीलरों के माध्यम से शुक्रवार से CB300R ग्राहकों को फोन कॉल, ई-मेल या संदेश भेजकर उन्हें वाहनों का निरीक्षण कराने के लिए सूचित करेगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!