सोने में आई जबरदस्त गिरावट, चांदी 3000 रुपए टूटी

Edited By Updated: 15 Oct, 2022 01:43 PM

there was a tremendous fall in gold silver broke 3000

डॉलर के बढ़ते सूचकांक और आगामी एफओएमसी बैठक में यूएस फेड दर में बढ़ोतरी की अटकलों के कारण, पूरे सप्ताह सोने की कीमत दबाव में रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की दरें शुक्रवार को 50,280 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुईं। इंट्रा डे...

बिजनेस डेस्कः डॉलर के बढ़ते सूचकांक और आगामी एफओएमसी बैठक में यूएस फेड दर में बढ़ोतरी की अटकलों के कारण, पूरे सप्ताह सोने की कीमत दबाव में रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की दरें शुक्रवार को 50,280 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुईं। इंट्रा डे ट्रेड में कल सोने का भाव करीबन 600 रुपए प्रति 10 ग्राम टूट गया था जबकि वीकली आधार पर, एमसीएक्स सोने की कीमत में 1,719 रुपए प्रति 10 ग्राम या 3.30 रुपए का नुकसान दर्ज किया गया। हाजिर बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,643 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई। 

चांदी 3000 रुपए तक सस्ती

IBJA के मुताबिक, सर्राफा मार्केट में पिछले एक सप्ताह में सोना 51120 रुपए से गिरकर 50438 रुपए पर आ गया यानी सोने के दाम में पांच दिन में 682 रुपए की गिरावट आई है। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत सप्ताहभर में लगभग 3000 रुपए टूट गई है। इस दौरान चांदी 58949 रुपए से टूटकर 56042 रुपए प्रति किलो तक आ गई यानी इस सप्ताह चांदी 2907 रुपए तक सस्ती हुई है।

क्यों गिर रहा सोना?

जिंस बाजार के जानकारों के मुताबिक, इस हफ्ते सोने की कीमतों में गिरावट की बड़ी वजह डॉलर इंडेक्स में उछाल है। हालांकि, यूएस सीपीआई डेटा येलो मेटल्स की कीमत में कुछ राहत रैली लेकर आया था। एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिकी डॉलर के संबंध में हड़बड़ी की भावना के कारण लोग सोने से डॉलर में अदला-बदली कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मजबूत अमेरिकी डॉलर की वजह से सोने की कीमतें डाउन रहने की उम्मीद है और यह 1,640 डॉलर से 1,700 डॉलर प्रति औंस के दायरे में कारोबार कर सकती है। 1,640 डॉलर के स्तर को तोड़ने पर हाजिर सोने की कीमत 1,600 डॉलर के स्तर तक जा सकती है। एमसीएक्स पर दिवाली तक सोने की कीमत 50,200 रुपए से 51,500 रुपए के दायरे में रहने की उम्मीद है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!