इस सरकारी बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका, आपके FD और सेविंग अकाउंट के ब्याज पर चलाई कैंची

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 May, 2025 04:44 PM

this government bank gave a shock to crores of customers cut the interest

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका देते हुए सावधि जमा (FD) और बचत खातों (Savings Account) पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है। यह बदलाव उन ग्राहकों के लिए है जो बैंक में पैसा जमा कर उस पर ब्याज पाते हैं।

बिजनेस डेस्कः सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका देते हुए सावधि जमा (FD) और बचत खातों (Savings Account) पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है। यह बदलाव उन ग्राहकों के लिए है जो बैंक में पैसा जमा कर उस पर ब्याज पाते हैं।

FD की नई ब्याज दरें 21 मई से लागू

केनरा बैंक ने 3 करोड़ रुपए से कम की सावधि जमा पर ब्याज दर घटाई है। अब आम ग्राहकों को एफडी पर 4% से 7% तक ब्याज मिलेगा, जबकि सीनियर सिटीजन को 4% से 7.50% तक का रिटर्न मिलेगा।

  • सीनियर सिटीजन को 180 दिन से अधिक की एफडी पर अतिरिक्त 0.50% ब्याज मिलेगा।
  • 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के सुपर सीनियर सिटीजन को "Canara-444" योजना के तहत 0.60% अतिरिक्त ब्याज यानी अधिकतम 7.60% ब्याज मिलेगा।
  • टैक्स सेविंग एफडी में सामान्य ग्राहकों को 6.70% सालाना ब्याज मिलेगा, जिसमें अधिकतम निवेश सीमा ₹1.5 लाख है।

सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें भी बदलीं

19 मई 2025 से बचत खातों पर ब्याज दरें भी घट गई हैं और अब यह खाता बैलेंस के आधार पर तय होंगी:

  • ₹50 लाख तक की रकम: 2.70% ब्याज
  • ₹50 लाख से ₹5 करोड़: 2.75% ब्याज
  • ₹5 करोड़ से ₹10 करोड़: 2.80% ब्याज
  • ₹10 करोड़ से ₹100 करोड़: 3.05% ब्याज
  • ₹2000 करोड़ या उससे अधिक राशि रखने पर: 4% ब्याज
     

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!