Boom in digital payment: UPI ने फिर बनाया रिकॉर्ड, जानें कितने करोड़ का हुआ UPI ट्रांजेक्शन

Edited By Updated: 02 Jun, 2025 11:26 AM

upi again made record know how many crores upi transactions

भारत में डिजिटल पेमेंट सिस्टम तेजी से फैल रहा है और यूपीआई (UPI) रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। मई 2025 में देशभर में UPI के जरिए रिकॉर्ड 18.68 अरब (1,868 करोड़) ट्रांजैक्शन हुए, जो अप्रैल 2025 की तुलना में 4% अधिक हैं। अप्रैल में यह आंकड़ा 17.89 अरब...

बिजनेस डेस्कः भारत में डिजिटल पेमेंट सिस्टम तेजी से फैल रहा है और यूपीआई (UPI) रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। मई 2025 में देशभर में UPI के जरिए रिकॉर्ड 18.68 अरब (1,868 करोड़) ट्रांजैक्शन हुए, जो अप्रैल 2025 की तुलना में 4% अधिक हैं। अप्रैल में यह आंकड़ा 17.89 अरब था। वित्तीय दृष्टि से देखें तो मई में UPI ट्रांजैक्शन का कुल मूल्य ₹25.14 लाख करोड़ तक पहुंच गया, जबकि अप्रैल में यह ₹23.95 लाख करोड़ था। 

सालाना आधार पर 33% की ग्रोथ

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में UPI लेनदेन में 33% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा अप्रैल के मुकाबले मई में लेनदेन मूल्य में करीब 14% की बढ़त देखने को मिली है। मई 2025 के दौरान औसतन प्रतिदिन 602 मिलियन ट्रांजैक्शन दर्ज हुए, जिनका औसत दैनिक मूल्य ₹81,106 करोड़ रहा।

UPI ने कैसे बदला भारत का भुगतान तंत्र

2016 में लॉन्च हुए UPI को नोटबंदी के बाद जबरदस्त रफ्तार मिली। स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ने और PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे ऐप्स की मदद से डिजिटल भुगतान का विस्तार हुआ है। इसका फायदा छोटे दुकानदारों से लेकर आम उपभोक्ताओं तक सभी को हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विस्तार

UPI अब केवल भारत तक सीमित नहीं रहा। आरबीआई ने जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2028-29 तक 20 देशों में UPI को विस्तार देने का लक्ष्य रखा गया है।
वर्तमान में भूटान, फ्रांस, नेपाल, मॉरिशस, सिंगापुर, श्रीलंका और UAE जैसे देशों में भारतीय UPI ऐप्स को स्वीकार किया जा रहा है। इससे भारतीय छात्रों, टूरिस्ट्स और कारोबारियों के लिए विदेशों में भुगतान करना और आसान हो गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!