Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Jan, 2026 05:42 PM

दुनिया में एक युद्ध थमता है तो दूसरे के भड़कने के संकेत मिलने लगते हैं। इसी कड़ी में अमेरिका ने अब वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई की है। अमेरिकी वायुसेना ने राजधानी काराकस समेत चार शहरों को निशाना बनाते हुए कुल 9 हवाई हमले किए हैं। मीडिया संस्थानों ने...
बिजनेस डेस्कः दुनिया में एक युद्ध थमता है तो दूसरे के भड़कने के संकेत मिलने लगते हैं। इसी कड़ी में अमेरिका ने अब वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई की है। अमेरिकी वायुसेना ने राजधानी काराकस समेत चार शहरों को निशाना बनाते हुए कुल 9 हवाई हमले किए हैं। मीडिया संस्थानों ने इस हमले की पुष्टि की है। काराकस के कई इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद पूरे वेनेजुएला में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
अमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बाद मार्केट एक्सपर्ट्स को कच्चे तेल, सोना और चांदी की कीमतों में तेज उछाल की उम्मीद है। माना जा रहा है कि सोमवार को कमोडिटी बाजार गैप-अप ओपनिंग के साथ खुल सकते हैं। भू-राजनीतिक तनाव के दौरान निवेशक सेफ हेवन एसेट्स की ओर रुख करते हैं, जिससे सोने और चांदी की मांग बढ़ती है।
शेयर बाजार पर सीमित असर संभव
विशेषज्ञों के मुताबिक वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था वैश्विक स्तर पर बहुत बड़ी नहीं है, इसलिए भारतीय शेयर बाजार पर इसका बड़ा नकारात्मक असर पड़ने की संभावना कम है। हालांकि, बुल्स का उत्साह थोड़ा कमजोर हो सकता है और सोमवार को बाजार में अपेक्षित तेज खरीदारी देखने को नहीं मिल सकती।
कमोडिटी बाजार में गैप-अप ओपनिंग की उम्मीद
सोना-चांदी के अलावा बेस मेटल्स, कच्चा तेल और अन्य एनर्जी कमोडिटीज में भी मजबूती देखी जा सकती है। अमेरिका का हमला क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ाएगा, जिससे अनिश्चितता का माहौल बनेगा और निवेशक कमोडिटीज की ओर रुख कर सकते हैं।
सोना ₹1.40 लाख और चांदी ₹2.45 लाख तक जा सकती है
एक रिपोर्ट के अनुसार, वेल्थ के डायरेक्टर अनुज गुप्ता का कहना है कि MCX पर सोने की कीमतें 1,40,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं, जबकि चांदी के भाव 2,45,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक जाने की संभावना है। वहीं, MCX कच्चा तेल 5,200 से 5,300 रुपए प्रति बैरल के स्तर को छू सकता है।
चांदी में तेज उछाल का खतरा
अमेरिका-वेनेजुएला संकट ने उन समुद्री मार्गों को खतरे में डाल दिया है, जिनका इस्तेमाल दुनिया के प्रमुख चांदी निर्यातक देश पेरू और चाड करते हैं। सप्लाई में रुकावट की आशंका से चांदी की कीमतों में बड़ी तेजी आ सकती है।