Vedanta और Hindustan Zinc के शेयर ऑल-टाइम हाई पर, जानें तेजी की बड़ी वजहें

Edited By Updated: 14 Jan, 2026 01:57 PM

vedanta and hindustan zinc shares hit all time highs

वेदांता और उसकी सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयरों ने आज ऑल-टाइम हाई छू लिया। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वेदांता के शेयर का टारगेट प्राइस ₹686 से बढ़ाकर ₹806 कर दिया है। इसके बाद बीएसई पर वेदांता का शेयर 6% से ज्यादा उछलकर...

बिजनेस डेस्कः वेदांता और उसकी सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयरों ने आज ऑल-टाइम हाई छू लिया। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वेदांता के शेयर का टारगेट प्राइस ₹686 से बढ़ाकर ₹806 कर दिया है। इसके बाद बीएसई पर वेदांता का शेयर 6% से ज्यादा उछलकर ₹679.40 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप ₹2.6 लाख करोड़ के पार पहुंच गया। साल 2026 में अब तक वेदांता के शेयरों में करीब 11% की तेजी आई है, जबकि पिछले एक साल में निवेशकों को 56% से ज्यादा रिटर्न मिला है।

डीमर्जर से वैल्यू अनलॉक की उम्मीद

नुवामा ने कहा है कि वेदांता की डीमर्जर योजना से कंपनी में बड़ी वैल्यू अनलॉक हो सकती है। कंपनी के डीमर्जर प्लान को NCLT ने 16 दिसंबर 2025 को मंजूरी दी थी। अब यह प्रक्रिया रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज और स्टॉक एक्सचेंजों की मंजूरी के अंतिम चरण में है। मंजूरी मिलने के बाद वेदांता से पांच अलग-अलग कंपनियां अलग होकर लिस्ट हो सकेंगी।

हिंदुस्तान जिंक भी रिकॉर्ड हाई पर

वेदांता की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयर में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह शेयर करीब 6% उछलकर ₹670 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह ₹629.85 पर बंद हुआ था और आज ₹639.15 पर खुला था।

इस तेजी की बड़ी वजह चांदी की कीमतों में उछाल रही। चांदी पहली बार 90 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई है। वहीं, MCX पर चांदी में करीब ₹13,000 प्रति किलो की तेजी आई और भाव ₹2,87,990 प्रति किलो तक पहुंच गया।

बढ़ती कमोडिटी कीमतों से फायदा

हिंदुस्तान जिंक दुनिया की टॉप-5 चांदी उत्पादक कंपनियों में शामिल है, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता करीब 800 टन है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कहा है कि चांदी और जिंक की बढ़ती कीमतों से कंपनी को सीधा फायदा हो रहा है।

आज की तेजी के बाद हिंदुस्तान जिंक का मार्केट कैप करीब ₹2.8 लाख करोड़ पहुंच गया। दोपहर 12:30 बजे बीएसई पर कंपनी का शेयर 4.16% की तेजी के साथ ₹656.05 पर कारोबार कर रहा था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!