...जो Bitcoin नहीं कर सका, Pi Network ने कर दिखाया, Top 100 में बनाया खास स्थान

Edited By Updated: 22 Nov, 2025 05:52 PM

what bitcoin could not do pi network did it made a special place in the top

क्रिप्टोकरेंसी बाजार इस समय भारी गिरावट के दौर से गुजर रहा है। नवंबर महीने में क्रिप्टो मार्केट कैप 22% से अधिक टूट चुका है, जिससे निवेशकों को लाखों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। मार्केट में बिकवाली का दबाव इतना गहरा है कि बिटकॉइन समेत सभी प्रमुख...

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी बाजार इस समय भारी गिरावट के दौर से गुजर रहा है। नवंबर महीने में क्रिप्टो मार्केट कैप 22% से अधिक टूट चुका है, जिससे निवेशकों को लाखों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। मार्केट में बिकवाली का दबाव इतना गहरा है कि बिटकॉइन समेत सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी धड़ाधड़ नीचे गिर रही हैं। अकेले बिटकॉइन ने इस महीने करीब 23% का नुकसान दिया है। हालांकि गिरावट के माहौल के बीच एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है जिसने निवेशकों को राहत दी है- पाई नेटवर्क। यह क्रिप्टो पिछले कुछ दिनों में मजबूत बढ़त के साथ सुर्खियों में बनी हुई है।

शनिवार सुबह 11:30 बजे के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 2.77% और गिरावट आई, जिसके बाद यह घटकर 2.86 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। बिटकॉइन और इथेरियम में 2% की कमजोरी दिखी, जबकि बाइनेंस और सोलाना 4% से ज्यादा टूटे। डॉगकॉइन में करीब 7%, हाइपरलिक्विड में 8% और जीकैश में 26% से ज्यादा की भारी गिरावट देखी गई।
 

यह भी पढ़ें: क्रिप्टो मार्केट में भूचाल, 17000000000000 रुपए स्वाहा, 24 घंटे में हुआ बड़ा उलटफेर
 

पिछले एक हफ्ते की बात करें तो हालात और भी खराब दिखते हैं। बिटकॉइन 12% से अधिक, इथेरियम करीब 14%, रिपल 15%, कार्डानो 21% और शिबा इनू 16% तक नीचे लुढ़क चुके हैं लेकिन इन सबके बीच पाई नेटवर्क निवेशकों के लिए कमाई का एकमात्र जरिया बना हुआ है। पिछले सात दिनों में इसने 8% से अधिक का रिटर्न बनाया है और फिलहाल 0.2379 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। कॉइनमार्केटकैप के मुताबिक टॉप 100 क्रिप्टोकरेंसी में से पिछले हफ्ते गेन देने वाली यह अकेली क्रिप्टो है। हालांकि शनिवार को इसमें मामूली गिरावट जरूर आई और 24 घंटों में इसका भाव 0.25% फिसल गया।
 

यह भी पढ़ें: 5 टुकड़ों में बंट जाएगा यह शेयर, 15 साल बाद इस बड़े बैंक ने लिया स्टॉक स्प्लिट का फैसला
 

पाई नेटवर्क ने एक महीने में भी शानदार प्रदर्शन किया है। जहां ज्यादातर क्रिप्टो लगातार टूट रही हैं, वहीं इसने पिछले 30 दिनों में 18% से ज्यादा रिटर्न दिया है। इसके मुकाबले इसी अवधि में बिटकॉइन 22% से अधिक गिर चुका है। हालांकि पाई नेटवर्क अभी भी अपने ऑल टाइम हाई 3 डॉलर से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!