क्रिप्टो मार्केट में भूचाल, 17000000000000 रुपए स्वाहा, 24 घंटे में हुआ बड़ा उलटफेर

Edited By Updated: 21 Nov, 2025 10:53 AM

crypto marke turmoil with 17 000 000 000 000 wiped out

पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केट में भारी उथल-पुथल देखने को मिली है। वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 6% से ज्यादा टूटकर 3 लाख करोड़ डॉलर के नीचे फिसल गया। बिटकॉइन, इथेरियम सहित ज्यादातर प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में तेज गिरावट ने माहौल को और...

बिजनेस डेस्कः पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केट में भारी उथल-पुथल देखने को मिली है। वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 6% से ज्यादा टूटकर 3 लाख करोड़ डॉलर के नीचे फिसल गया। बिटकॉइन, इथेरियम सहित ज्यादातर प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में तेज गिरावट ने माहौल को और नेगेटिव बना दिया है। कई दिनों से जारी कमजोरी के बीच यह 24 घंटे की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है।

मार्केट कैप में 0.19 लाख करोड़ डॉलर का नुकसान

कॉइनमार्केटकैप के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह 9:30 बजे तक कुल क्रिप्टो मार्केट कैप 3.14 लाख करोड़ डॉलर पर था, जो आज सुबह 9:30 बजे 2.95 लाख करोड़ डॉलर तक गिर गया यानी सिर्फ 24 घंटे में 0.19 लाख करोड़ डॉलर (करीब 17 लाख करोड़ रुपए) का निवेश ध्वस्त हो गया। फियर एंड ग्रीड इंडेक्स भी 11 पर आ गया, जो बताता है कि मार्केट में भारी घबराहट है और निवेशक तेज़ी से क्रिप्टो बेच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जापान ने तोड़ा 30 साल का रिकॉर्ड, ब्याज दर 2.8%, भारत पर क्‍या होगा असर?

बिटकॉइन–इथेरियम में तगड़ी गिरावट

बिटकॉइन पिछले 24 घंटे में 7% से अधिक गिरकर 90,000 डॉलर के स्तर से काफी नीचे आ गया। सुबह 9:30 बजे यह 85,750 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। पिछले एक हफ्ते में ही बिटकॉइन करीब 13% लुढ़क चुका है। इथेरियम, रिपल, सोलाना और कार्डानो भी 7% से अधिक टूट गए।

  • इथेरियम: $2799 (7.53%↓)
  • रिपल: $1.97 (7%↓)
  • सोलाना: ~$132 (7.28%↓)
  • कार्डानो: $0.42 (7.87%↓)

टॉप 100 सभी क्रिप्टो लाल निशान पर

कॉइनमार्केटकैप के अनुसार टॉप 100 क्रिप्टोकरेंसी में एक भी कॉइन हरे निशान में नहीं है। कई कॉइन्स में 10–20% तक की भारी गिरावट देखी गई है। इनमें Toncoin, Canton, Near Protocol, Starknet, Dash, Story, Morpho, MYX Finance जैसे नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: शादी के सीजन में लोगों की पहली पसंद बना गोल्ड एक्सचेंज, जानें क्यों बढ़ा रुझान

क्रिप्टो गिरावट की वजह क्या है?

विश्लेषकों का कहना है कि ग्लोबल मैक्रो इकोनॉमिक माहौल ने निवेशकों की जोखिम लेने की क्षमता को कमजोर कर दिया है।

  • फाइनेंशियल कंडीशंस टाइट होना
  • अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी
  • फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती टालने की आशंका

इन कारणों ने हाई-वोलेटाइल क्रिप्टो एसेट्स पर और दबाव डाल दिया है, जिससे बड़ी बिकवाली देखने को मिली।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!