EMI न चुकाने पर आपका मोबाइल फोन होगा लॉक, जानें इस पर RBI ने क्या दिया अपडेट

Edited By Updated: 01 Oct, 2025 04:24 PM

your mobile phone will be locked find out what rbi

अगर आप मोबाइल फोन EMI पर ले रखी है या लेने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आने वाले दिनों में बैंकों को EMI चुकाने में नाकाम रहने वाले मोबाइल फोन को रिमोट से लॉक करने का अधिकार देने पर विचार कर रहा है।

बिजनेस डेस्कः अगर आप मोबाइल फोन EMI पर ले रखी है या लेने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आने वाले दिनों में बैंकों को EMI चुकाने में नाकाम रहने वाले मोबाइल फोन को रिमोट से लॉक करने का अधिकार देने पर विचार कर रहा है।

RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस प्रस्ताव पर अभी चर्चा जारी है। उनका कहना था कि इस विषय में दोनों पक्षों सकारात्मक और नकारात्मक के विचार लिए जा रहे हैं। RBI का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि डेटा गोपनीयता और उपभोक्ता अधिकार सुरक्षित रहें और उपभोक्ता का हित सर्वोपरि रहे।

बैंकों को मिल सकता है ये अधिकार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, RBI अपनी फेयर प्रैक्टिसेज कोड में बदलाव करने की योजना बना रहा है। इस बदलाव के तहत बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) को यह अधिकार मिल सकता है कि ग्राहक EMI न चुकाए तो उनका मोबाइल फोन रिमोट से लॉक किया जा सके। यह तभी संभव होगा जब ग्राहक लोन एग्रीमेंट पर अपनी स्पष्ट सहमति दे। साथ ही, लेंडर को फोन का डेटा एक्सेस या उसमें छेड़छाड़ करने की अनुमति नहीं होगी।

क्या है लेंडर्स का तर्क

बैंकों का तर्क है कि यह छोटे उपभोक्ता लोन, खासकर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स के लोन में एक तरह का कोलैटरल साबित होगा। हाल के समय में छोटे टिकट वाले लोन में डिफॉल्ट बढ़े हैं, जिनमें ज्यादातर हाई-एंड स्मार्टफोन शामिल हैं। लेंडर्स का कहना है कि जैसे गाड़ी या मकान की EMI न भरने पर उसे जब्त किया जा सकता है, वैसे ही स्मार्टफोन पर भी रिकवरी का दबाव बनाया जा सके।

हालांकि, इस प्रस्ताव पर सवाल भी उठ रहे हैं। आलोचक कहते हैं कि मोबाइल फोन को लॉक करना कठोर कदम होगा, क्योंकि लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी इससे सीधे प्रभावित होगी। डेटा प्राइवेसी को लेकर भी चिंताएं हैं। RBI ने साफ किया है कि वह सभी पक्षों की राय ले रहा है और उपभोक्ता हित सर्वोपरि रहेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!