Edited By ,Updated: 16 Mar, 2016 09:48 AM

अम्बाला-चंडीगढ़-शिमला नैशनल हाइवे पर एच.एम.टी. कालोनी के सामने चलती सी.टी.यू. बस का टायर निकलने से बस का संतुलन बिगड़ गया और इस हादसे में बस में सवार दर्जनों सवारियों को चोटें आईं, जबकि एक यात्री बस से बाहर गिर गया, जिसके काफी चोटें आई हैं।
पिंजौर, (तरसेम): अम्बाला-चंडीगढ़-शिमला नैशनल हाइवे पर एच.एम.टी. कालोनी के सामने चलती सी.टी.यू. बस का टायर निकलने से बस का संतुलन बिगड़ गया और इस हादसे में बस में सवार दर्जनों सवारियों को चोटें आईं, जबकि एक यात्री बस से बाहर गिर गया, जिसके काफी चोटें आई हैं।
हालांकि बस के चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में कुल 55 सवारियां बैठी हुई थीं। हादसे के बाद सवारियां बस के चालक और परिचालक से उलझ पड़ीं। कई सवारियों ने बस चालक के साथ हाथापाई भी की।
यह हादसा सुबह करीब दस बजे हुआ। सी.टी.यू. की बस बद्दी से पिंजौर होती हुई चंडीगढ़ जा रही थी। एच.एम.टी. कालोनी और फैक्टरी के सामने चलती बस के पिछले दो टायर निकल गए, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया। बस के चालक दीपक कुमार ने सूझबूझ से काम लेते हुए बस को कंट्रोल किया। लेकिन तब तक मनोज नामक एक यात्री बस से बाहर गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया।
वहीं बस में सवार दर्जनों सवारियों के हाथों, मुंह व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। कई सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर चंडीगढ़ भेजा गया। बस के चालक दीपक कुमार और परिचालक मनिंद्र सिंह ने बताया कि बस के टायर निकल गए थे। सी.टी.यू. के महाप्रबंधक अमित गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह बस हाईवे पर किसने भेजी, इसके बारे में विभागीय जांच के लिए कहा गया है।