पीजीजीसी-11 में विश्व धूमधाम से मनाया गया पर्यावरण दिवस, "प्लास्टिक प्रदूषण का अंत" थीम पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

Edited By Updated: 05 Jun, 2025 03:26 PM

world environment day was celebrated with great enthusiasm in pggc 11

"प्लास्टिक प्रदूषण का अंत" थीम पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

चंडीगढ़। (PGGC-11) में 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस बड़े उत्साह और संकल्प के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम "प्लास्टिक प्रदूषण का अंत" पर आधारित कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की गई।

कॉलेज की पर्यावरण जागरूकता समिति ने चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग के सहयोग से यह आयोजन किया। कार्यक्रमों की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह से हुई, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली अपनाने की प्रतिज्ञा ली। इसके बाद स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैलियाँ तथा स्लोगन लेखन, पोस्टर निर्माण और कपड़े के थैलों की डिज़ाइनिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कॉलेज के भीतर और बाहर प्लास्टिक व ई-कचरे को एकत्र करने की विशेष पहल भी की गई, जिससे छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित हो।

PunjabKesari

कॉलेज की प्राचार्य प्रो. डॉ. रमा अरोड़ा ने इस पहल की सराहना करते हुए सभी को "मिशन LiFE (Lifestyle for Environment)" के सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को छोटे-छोटे बदलावों के माध्यम से बड़े पर्यावरणीय सुधार लाने का संदेश दिया।

पर्यावरण जागरूकता समिति की संयोजिका श्रीमती रंजना शर्मा तथा डॉ. शखा शारदा, डॉ. राजकुमार हिरोजीत और डॉ. ललिता जैसे कोर सदस्य भी उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों को पर्यावरण अनुकूल व सतत जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!