सप्ताह चुनें
मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
सामान्य सितारा मजबूत, यत्न करने पर राज दरबार के साथ जुड़े किसी काम में कोई पेशकदमी हो सकती है, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, वाहनों की सेल परचेज के साथ संबद्ध कामों में लाभ मिलेगा। 8 शाम तक सामान्य सितारा बेहतर, 8 रात से 10 तक सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसरों के सहायक रुख के कारण आप का बोलबाला बना रहेगा, 11 से 13 जून दोपहर तक समय धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी मुश्किल हटेगी, फिर आगे समय एहतियात परेशानी वाला।