Edited By Prachi Sharma,Updated: 05 Aug, 2025 08:47 AM

श्रीनगर (कमल): श्रीनगर से सोमवार को पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए छड़ी मुबारक की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। भगवान शिव की पवित्र चांदी की गदा ‘छड़ी मुबारक’ को लेकर महंत दीपेंद्र गिरि साधुओं के समूह के साथ अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुए।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
श्रीनगर (कमल): श्रीनगर से सोमवार को पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए छड़ी मुबारक की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। भगवान शिव की पवित्र चांदी की गदा ‘छड़ी मुबारक’ को लेकर महंत दीपेंद्र गिरि साधुओं के समूह के साथ अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुए।
हालांकि इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा भारी बारिश के चलते एक सप्ताह पहले ही समाप्त कर दी गई है लेकिन अमरनाथ यात्रा के पारम्परिक समापन का प्रतीक छड़ी मुबारक का सफर जारी रहेगा और 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन यह पवित्र गुफा में पहुंचेगी। महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में यह यात्रा 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर अंतिम दर्शन करेगी जिससे यात्रा का समापन होगा। इस वर्ष 4.10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई थी और 9 अगस्त को समाप्त होगी।
रवाना होने से पहले दीपेंद्र गिरि ने कहा कि यात्रा दशनामी अखाड़ा स्थित श्री अमरेश्वर मंदिर से शुरू होती है।सोमवार को दशमी का दिन शुभ है और यात्रा दशमी व एकादशी की रात में पहलगाम की ओर जारी रहेगी। 6 अगस्त को हम चंदनवाड़ी में विश्राम करेंगे। फिर 7 अगस्त को शेषनाग और 8 अगस्त को पंचतरणी की यात्रा करेंगे। 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा पर छड़ी मुबारक को गुफा में स्थापित किया जाएगा और विधिवत पूजा- अर्चना की जाएगी। इसके उपरांत वार्षिक अमरनाथ यात्रा का समापन होगा।