Edited By Prachi Sharma,Updated: 05 Oct, 2025 09:13 AM

Ayodhya Ramlala Aarti: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक नई व्यवस्था शुरू की है जिसके तहत अब राम भक्त केवल बालक राम की नहीं, बल्कि राम दरबार में विराजित राजाराम की आरती में भी शामिल हो सकेंगे। यह सुविधा राम मंदिर के पहले तल पर स्थापित राम...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Ayodhya Ramlala Aarti: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक नई व्यवस्था शुरू की है जिसके तहत अब राम भक्त केवल बालक राम की नहीं, बल्कि राम दरबार में विराजित राजाराम की आरती में भी शामिल हो सकेंगे। यह सुविधा राम मंदिर के पहले तल पर स्थापित राम दरबार के लिए शुरू की गई है। इतना ही नहीं, जो भक्त अयोध्या नहीं आ पा रहे हैं, वे घर बैठे ही राजा राम की आरती का सीधा प्रसारण भी देख सकेंगे। ट्रस्ट ने इसके लिए दूरदर्शन की टीम के साथ मिलकर राम मंदिर परिसर के भूतल और प्रथम तल पर आवश्यक सेटअप लगा लिया है। सूत्रों के मुताबिक, यह नई आरती सुविधा और उसका सजीव प्रसारण अगले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है।
आरती में शामिल होने की प्रक्रिया
दो आरती के दर्शन: इस नई पहल से अब भक्तों को घर बैठे राम मंदिर की दो आरती- एक बालक राम की श्रृंगार आरती और दूसरी राजा राम की आरती—के दर्शन हो सकेंगे।
पास की व्यवस्था: राम दरबार की आरती में भक्तों के शामिल होने के लिए पास जारी करने का विचार है। ट्रस्ट अभी इस पर अंतिम निर्णय लेगा लेकिन यह माना जा रहा है कि यह प्रक्रिया बालक राम की आरती के पास बनाने के समान ही होगी।
ऑनलाइन पास: राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया है कि भक्त बालक राम की आरती के लिए तो पहले से ही ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पास बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें उम्र का प्रमाण और एक आईडी कार्ड अपलोड करना होता है। संभावना है कि राजा राम की आरती के लिए भी इसी तरह पास बनाए जा सकेंगे।
ट्रस्ट ने राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरती का जिम्मा दूरदर्शन को सौंपा था लेकिन पहले तल पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण प्रसारण शुरू नहीं हो पाया था। अब निर्माण पूरा होने पर यह नई सुविधा जल्द ही शुरू होने वाली है।