Bedroom Vastu Tips: बेडरूम में जाते ही होने लगती है बहस या तनाव, जानिए किन वास्तु उपायों से लौटेगा प्यार और शांति

Edited By Updated: 06 Nov, 2025 02:28 PM

bedroom vastu tips

Bedroom Vastu Tips for Couples: आज के दौर में कई जोड़े यह शिकायत करते हैं कि शादी के बाद रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा प्यार की जगह झगड़े, मतभेद और तनाव बढ़ रहे हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसका एक बड़ा कारण बेडरूम का वास्तु दोष भी हो सकता है। बेडरूम...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bedroom Vastu Tips for Couples: आज के दौर में कई जोड़े यह शिकायत करते हैं कि शादी के बाद रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा प्यार की जगह झगड़े, मतभेद और तनाव बढ़ रहे हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसका एक बड़ा कारण बेडरूम का वास्तु दोष भी हो सकता है। बेडरूम वह स्थान है जहां पति-पत्नी की ऊर्जा मिलती है। अगर इस स्थान का ऊर्जा संतुलन बिगड़ जाए, तो रिश्ते में भी असंतुलन आने लगता है। अगर आपके रिश्ते में लगातार तनाव बढ़ रहा है, तो विचारों से पहले अपने बेडरूम का वास्तु जरूर जांचें। वास्तु के छोटे-छोटे सुधार जीवन में प्यार, सम्मान और सामंजस्य वापस ला सकते हैं।

PunjabKesari Bedroom Vastu Tips for Couples

Bedroom Vastu for Love शुभ दिशा में हो बेडरूम
वास्तु शास्त्र कहता है कि शादीशुदा जोड़े का बेडरूम नैऋत्य कोण (South-West direction) में होना चाहिए। यह दिशा स्थिरता, विश्वास और प्रेम का प्रतीक है। उत्तर-पूर्व (East-North) या दक्षिण-पूर्व (South-East) में बने बेडरूम रिश्तों में विवाद और मानसिक तनाव बढ़ाते हैं। अगर घर का स्ट्रक्चर बदलना संभव न हो, तो दक्षिण-पश्चिम दीवार पर क्रिस्टल बॉल या पीतल का सूर्य यंत्र लगाना शुभ होता है।

PunjabKesari Bedroom Vastu Tips for Couples
The energy associated with colors in the bedroom बेडरूम में रंगों से जुड़ी ऊर्जा
बेडरूम में हल्के और शांत रंगों का उपयोग बेहद शुभ माना गया है। दीवारों पर हल्के रंग के पर्दे और सौम्य रोशनी रिश्तों में मधुरता बढ़ाते हैं।
शुभ रंग: गुलाबी, हल्का पीला, क्रीम या हल्का पीच।
अशुभ रंग: नीला, काला या बहुत गहरे लाल रंग। ये नकारात्मकता और मानसिक तनाव लाते हैं।

PunjabKesari Bedroom Vastu Tips for Couples
Vastu rules for furniture and decoration in the bedroom बेडरूम में फर्नीचर और सजावट के वास्तु नियम
पति-पत्नी का बेड लकड़ी का होना चाहिए, यह स्थायित्व और सकारात्मक ऊर्जा देता है। लोहे या स्टील का बेड नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। डबल बेड में दो अलग गद्दे न रखें, एक ही गद्दे का प्रयोग करें ताकि संबंधों में एकता बनी रहे। बेड के सामने शीशा या दर्पण नहीं होना चाहिए, इससे अनबन और भ्रम बढ़ता है।

PunjabKesari Bedroom Vastu Tips for Couples

The effect of photos and pictures in the bedroom बेडरूम में फोटो और चित्रों का असर
बेडरूम में युद्ध, रोना या उदासी दर्शाने वाली तस्वीरें लगाने से बचें। इसके स्थान पर शांति, प्रेम और प्रकृति से जुड़ी तस्वीरें लगाएं। पति-पत्नी की मुस्कुराती हुई फोटो दक्षिण दीवार पर लगाने से दांपत्य प्रेम बढ़ता है।

PunjabKesari Bedroom Vastu Tips for Couples

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!