Diwali: दिवाली से पहले इन 5 सपनों का आना देता है धनवान होने का संकेत

Edited By Updated: 16 Oct, 2025 02:59 PM

diwali dreams

Diwali Dreams: स्वप्न शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को आने वाला हर सपना कुछ न कुछ संकेत देता है। दिवाली धनदायक और सुख-संपत्ति का त्योहार है। माना जाता है कि मां लक्ष्‍मी जब हमसे या फिर हमारे घर के अन्‍य लोगों से प्रसन्न होती हैं तो वह किसी न किसी माध्यम...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Diwali Dreams: स्वप्न शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को आने वाला हर सपना कुछ न कुछ संकेत देता है। दिवाली धनदायक और सुख-संपत्ति का त्योहार है। माना जाता है कि मां लक्ष्‍मी जब हमसे या फिर हमारे घर के अन्‍य लोगों से प्रसन्न होती हैं तो वह किसी न किसी माध्यम से हमें संकेत देती हैं। अगर आपको भी दीपावली से पहले सपनों में कुछ चीजें दिखाई देती हैं, तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं  कि कौन सा सपना आपको क्या संकेत देता है-

PunjabKesari Diwali Dreams
Seeing lotus flower in dreams सपने में कमल का फूल दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपना कोई न कोई संकेत देता है। अगर दिवाली से पहले किसी व्यक्ति को सपने में कमल का फूल दिखाई देता है, तो इसे बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ऐसा सपना आने के बाद घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है और जीवन में आने वाली हर परेशानी दूर हो जाती है।

PunjabKesari Diwali Dreams
Seeing a cow in a dream सपने में गाय का दिखना
दिवाली से पहले सपने में गाय को देखना बहुत ही अच्छा माना जाता है। सनातन धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है। गाय को सपने में देखने का अर्थ है कि आपको धन-धान्य से जुड़ी समस्या से राहत मिलेगी और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है।

PunjabKesari Diwali Dreams
Seeing wheat and paddy in a dream सपने में गेहूं-धान का दिखना
दिवाली से पहले अगर आपको सपने में गेहूं या धान दिख जाए तो इसे बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब होता है कि  जीवन में धन लाभ होने वाला है। साथ ही मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहेगी।  

PunjabKesari Diwali Dreams
Vision of the Kuldevta in the dream सपने में कुलदेवता के दर्शन
दिवाली से पहले अगर किसी व्यक्ति को सपने में आकर कुल देवता के दर्शन हो जाते हैं, तो समझ लें कि बहुत जल्द मन की हर मुराद पूरी होने वाली है या तो बहुत जल्द कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है। कुलदेवता का सपने में आना आपको कार्य सिद्धि का संकेत देता है।

PunjabKesari Diwali Dreams

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!