Happy Men’s Day 2025: अपने जीवन के खास पुरुषों को भेजें प्यार भरे शुभकामनाओं के ये संदेश

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 10:15 AM

happy men day 2025

Happy Men’s Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन समाज में पुरुषों और लड़कों के सकारात्मक मूल्यों, उनके योगदानों को पहचानने और उनके स्वास्थ्य तथा कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Happy Men’s Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन समाज में पुरुषों और लड़कों के सकारात्मक मूल्यों, उनके योगदानों को पहचानने और उनके स्वास्थ्य तथा कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। यहां कुछ खास संदेश दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने जीवन के महत्वपूर्ण पुरुषों पिता, भाई, पति, दोस्त या गुरु को भेजकर उन्हें विशेष महसूस करा सकते हैं:

हौसलों की ढाल हो तुम, उम्मीदों की राह हो तुम,
हर दिल की आवाज़ बने—ऐसे ही बेपनाह हो तुम।
Happy Men’s Day!

घर की शान हो तुम, रिश्तों की जान हो तुम,
सच्चाई के रास्ते चलने वाले—एक महान हो तुम।
पुरुष दिवस की शुभकामनाएं!

मुस्कानों के पीछे छुपे दर्द को भी हंसकर झेलते हो,
हर मुश्किल को अपनी मेहनत से रोज़ धुलते हो।
Salute to you—Happy Men’s Day !

ताकत भी तुम, नर्मी भी तुम,
खामोशी में भी एक गर्मी हो तुम।
पुरुष दिवस मुबारक हो तुमको,
हर दिल की धड़कन में बसते हो तुम।

कभी भाई, कभी पिता, कभी दोस्त बनकर साथ निभाते हो,
प्यार कम, जिम्मेदारी ज़्यादा—फिर भी मुस्कुराते हो।
Happy Men’s Day to all amazing men!

परिवार की रीढ़ हो तुम,
हर खुशी का बीज हो तुम,
दुनिया की भीड़ में सच्चा—बस वही मिज़ाज हो तुम।
Happy Men’s Day!

रिश्तों को निभाना तुम्हारी खूबी,
मेहनत है तुममें खूब दूबी,
पुरुष दिवस पर यही दुआ—
सदा रहे तुम्हारी खुशियों की धूप रूबी।

परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए
अपना सब कुछ कुर्बान कर देने के लिए
और सबके लिए हमेशा खड़े रहने के लिए धन्यवाद।
हैप्पी मेन्स डे !

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!