Edited By Prachi Sharma,Updated: 04 Jun, 2025 06:50 AM

कोलकाता (शंकर जालान): इस्कॉन (कोलकाता) की भगवान जगन्नाथ की प्रसिद्ध रथयात्रा के रथ के पहियों को 48 साल बाद बदला जा रहा है। इस बार रथ में सुखोई लड़ाकू विमान में इस्तेमाल टायर लगाए जा रहे हैं। अब तक रथ में बोइंग बी-747 के टायर थे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कोलकाता (शंकर जालान): इस्कॉन (कोलकाता) की भगवान जगन्नाथ की प्रसिद्ध रथयात्रा के रथ के पहियों को 48 साल बाद बदला जा रहा है। इस बार रथ में सुखोई लड़ाकू विमान में इस्तेमाल टायर लगाए जा रहे हैं। अब तक रथ में बोइंग बी-747 के टायर थे। इन्हें बदलने का काम शुरू हो गया है। इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि पिछले कुछ सालों में टायर घिसते रहे और हर रथयात्रा से पहले उनकी मरम्मत की जाती थी। हालांकि 2005 में ही देखा गया था कि टायर बदलने की जरूरत है। इसके बाद भगवान के रथ के लिए नए टायरों की तलाश में 20 साल लग गए।
सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि उन्हें कितना वजन उठाना होगा। इसके बाद सुखोई के 4 फीट वर्गाकार वाले टायर जंबो जेट टायरों से सबसे ज्यादा मेल खाते हुए मिले और हर एक का वजन करीब 110 किलो था। तब रथ के लिए सुखोई टायर की मांग करते हुए एमआरएफ से संपर्क किया तो पहले तो उन्होंने हमारी बात पर नहीं भरोसा नहीं किया। कंपनी ने रथों की जांच करने के लिए अधिकारियों का दल कोलकाता भी भेजा। उसके बाद वह टायर बेचने के लिए राजी हो गए। टायर बदलने का काम अभी चल रहा है और उम्मीद है कि रथ यात्रा से ठीक पहले जून के दूसरे सप्ताह तक यह काम पूरा हो जाएगा।