Kalighat mandir: कोलकाता के इस मंदिर में छुपा है शक्ति का अनोखा स्वरूप, जानिए रहस्य से भरी परंपरा

Edited By Updated: 13 Jun, 2025 07:01 AM

kalighat mandir

Kalighat mandir: कोलकाता का कालीघाट मदिंर मां देवी के 51 शक्तिपीठों में से एक है। जिसे हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है। हजारों वर्ष पुराने इस मंदिर के दर्शन करने नवरात्रि में मां के भक्त बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kalighat mandir: कोलकाता का कालीघाट मदिंर मां देवी के 51 शक्तिपीठों में से एक है। जिसे हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है। हजारों वर्ष पुराने इस मंदिर के दर्शन करने नवरात्रि में मां के भक्त बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं। मान्यता है कि यहां माता सती के दाहिने पैर की उंगलियां गिरी थी। इस मंदिर में दो संतों आत्माराम ब्रह्मचारी और ब्रह्मानंद गिरी द्वारा निर्मित टचस्टोन की मूर्ति में तीन विशाल आंखें हैं और एक लंबी उभरी हुई सुनहरी जीभ है।

PunjabKesari Kalighat mandir

यहां नवरात्रि पर मां काली की दुर्गा के रुप में बहुत निष्ठा भाव से अराधना होती है। यहां दुर्गा मां की अलग से कोई भी मूर्ति नहीं है। माना जाता है कि षष्ठी के दिन तक गर्भग्रह में स्थापित मूर्ति को हर रोज चावल, केला, चीनी, मिठाई, फूल और जल का भोग लगाया जाता है और सप्तमी की सुबह केले के पत्ते को मूर्ति के बगल में रखा जाता है फिर उसके बाद केले के पत्ते से गणेश जी की पत्नी के रुप में पूजा की जाती है। इस मौके पर दीप प्रज्जवलन में काफी सावधानी बरती जाती है। बता दें कि अनुष्ठानों के अनुसार, यदि जलाए गए दीपक बुझ जाते हैं तो कुछ अनिष्ठ होता है। इन दिनों गऊ बाजार स्थित इस मंदिर में भक्तों की बहुत भीड़ होती है। तीन घटें चलने वाली यह पूजा सप्तमी, अष्टमी और नवमी को रात में 2 बजे होती है।  

PunjabKesari Kalighat mandir

सप्तमी को मां को शाकम्भरी का रुप दिया जाता है, जिसमें मां को सुपारी, हरतकी, अमला, बेल और साड़ी से श्रृंगार करके भगवान गणेश जी के पास विराजित किया जाता है। वही अष्टमी और नवमी के बीच वाले समय में संधि पूजा होती है, जिसे चामुंडा पूजा कहा जाता है। नवमी पूजा के बाद मंदिर में अनुष्ठान के रुप में तीन बकरियों की बलि दी जाएगी। फिर उसके बाद आखिरी दिन पका हुआ चावल, सब्जी प्रसाद के रुप में दिया जाता है। राधा कृष्ण जी की मूर्ति को भी मंदिर में लाया जाता है और उनकी विशेष पूजा की जाती है। दोपहर में भोग के रुप में पीला चावल चढ़ाया जाता है और फिर गर्भग्रह में रखे केले के पत्ते को विसर्जित किया जाता है। फिर इसके बाद पूजा की समाप्ति आरती को साथ की जाती है। जले हुए दीयों को यहां के पुजारियों के आवास में वापस ले जाया जाता है। इस मंदिर में दशमी के दिन दोपहर 1 बजे से शुरु होने वाले दूसरे भाग में किसी भी पुरुष भक्त को गर्भग्रह के अंदर जाने की अनुमति नहीं होती है।    

PunjabKesari Kalighat mandir

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!