Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Jun, 2020 09:17 AM

मेष- आज वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जो आपके रिश्ते की मज़बूती का पैमाना तय
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जो आपके रिश्ते की मज़बूती का पैमाना तय करेगा। नया रिलेशन शुरु हो सकता है। पुराना रिश्ता सोच-समझ कर छोड़ें।
वृष- इस राशि के कपल्स का दृष्टिकोण सकारात्मक होगा। हर तरह की नकारात्मकता आपके रिश्ते से दूर होगी। एक नई लाइफ का आरंभ करेंगे, जिसमें केवल प्यार ही प्यार होगा।
मिथुन- आज कठिन परिस्थितियों से दो-चार होना पड़ सकता है। संभव है पार्टनर की नौकरी छूट जाए। उनकी काबिलीयत पर भरोसा रखें, जल्दी ही पहले से भी अधिक इनकम होगी।
कर्क- आज साथी आप पर प्यार ही प्यार बरसाने वाला है। जो आपसी मिठास को पहले से भी अधिक बढ़ाएगा। शाम को कोई खुशखबरी मिलने से माहौल खुशनुमा हो जाएगा।
सिंह- आज सारा दिन खट्टी-मीठी तक़रार और रूठने-मनाने का दौर चलता रहेगा। शाम को कोई क्लोज फ्रेंड घर पर आ सकता है। जिसके साथ पुराने दिनों की यादें ताजा करेंगे।
कन्या- आज साथी बहुत थके-थके रहेंगे। उनसे जो भी महत्वपूर्ण विचार-विमर्श करना चाह रहे थे, वे कल पर टाल दें या सही समय का इंतजार करें।
तुला- साथी की परेशानी समझते हुए उन पर किसी भी तरह का व्यंग्य करने की बजाय इमोशनली व मेंटली सपोर्ट दें। शाम तक हालात ठीक हो जाएंगे।
वृश्चिक- आज मनी मैटर्स को लेकर झगड़ा होने की संभावना है। तनावग्रस्त और अवसाद से घिरने की बजाय अपनी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर बजट बनाएं।
धनु- आज साथी लंबे समय के बाद आपको बहुत सारी शॉपिंग करवाने वाले हैं। ध्यान रहे, केवल जरुरत का सामान लें। फ़िज़ूलख़र्ची, समय व पैसों की बर्बादी न करें।
मकर- रुठे साथी को मनाने के लिए आज स्पेशल ईवनिंग अरेंज करें। उन्हें किस बात से ख़ुशी मिलती है, इस बात का खास ध्यान रखें। उनके प्यार भरे इशारों को समझें।
कुंभ- आज पार्टनर को ख़ुश रखने का प्रयास करें। नज़रिया सकारात्मक रखें, जल्दी ही वित्तीय समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। फिर से लव लाइफ में बहार आएगी।
मीन- आज अपने जीवन का महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं, उसमें साथी को अवश्य शामिल करें और उन्हें पूरा-पूरा सम्मान दें। पार्टनर के दिल के पहले से भी अधिक करीब रहेंगे।