Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Feb, 2023 01:39 AM

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आपके लवर आज आपसे सब कुछ शेयर करना चाहेंगे। अपनी
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आपके लवर आज आपसे सब कुछ शेयर करना चाहेंगे। अपनी भितरी कला से आपको इंप्रेस करने की भरपूर कोशिश करेंगे। उनकी यह अदा आपके मन को छू लेगी। सिंगल किसी अनजान से इंटरनेट पर चैटिंग में व्यस्त रहेंगे।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) लव लाइफ आज कुछ चटपटी रहेगी। पार्टनर से कोई वैल्युएबल उपहार मिल सकता है। साथी फोरप्ले से आपके मन को तरोताजा करेंगे। सिंगल आज दिन भर किसी के सपनों में खोए रहेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज कुंवारों की किसी के साथ प्रीत की डोरी बंधने के योग बन रहे हैं। दिल में भी कोई हलचल हो सकती है। नए रिश्ते की एक नई शुरूआत होगी। प्यार में पड़े लोगों के लिए दिन यादगार रहेगा, साथी की तरफ से खूबसूरत सरप्राईज मिलेगा।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज थोड़ा सावधान रहना होगा। आपके लिए दिन कुछ खास अच्छा साबित नहीं होगा। कपल्स में किसी छोटी-मोटी बात को लेकर बहस हो सकती है। सिंगल किसी की प्यार भरी बातों में आ सकते हैं, धोखे से बचें।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज जिंदगी हसीन लगने लगेगी। साथी के साथ अच्छी और प्यारी यादों को ताजा करेंगे। सिंगल की मुलाकात किसी खास पर्सन से होगी। संभव है भविष्य में गहरा रिश्ता जुड़ जाए।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज आप पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। रिश्ते में जिंदादिली का एहसास होगा। कुंवारों की वीरान पड़ी जिंदगी में जल्द रंगीनी छा सकती हैं, कोई सगा-संबंधी घर वालों से रिश्ते की बात करेगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) इस राशि के लोग आज थोड़े सतर्क रहें। कोई प्यार में आपके भोलेपन का नाजायज फायदा उठा सकता है। कपल्स को लव लाइफ में ताजगी का एहसास होगा। पार्टनर आपके मनपसंद रेस्टोरेंट में डीनर पर ले जा सकते हैं।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) लव लाइफ में मौज-मस्ती बनी रहेगी। पार्टनर के साथ किसी दोस्त की पार्टी पर जा सकते हैं। साथ में अच्छा टाइम बितेगा। साथी के साथ खूब एंजॉय भी करेंगे। सिंगल पूरा दिन आज फ्लर्टिंग के मूड़ में रहेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) दिन प्यार भरा रहने वाला है। साथी से भी पॉजिटिव सहयोग प्राप्त होगा। दोनों एक साथ अच्छा समय बिताएंगे। काफी कोशिशों के बाद आज सिंगल के रिश्ते को घरवालों की मंजूरी मिल सकती है।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज पार्टनर को कुछ भी कहने से पहले ध्यान रखें वरना नाराजगी का माहौल बन सकता है। ऐसा न हो प्यार के मौसम में कड़वाहट के बादल छा जाएं। सिंगल किसी के सामने अपना दिल खोलकर रख देंगे, शायद बात बन जाए।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) जिंदगी में रोमांस को बढ़ाने के लिए साथी मोबाईल पर आपको प्यार भरे संदेश भेजेंगे। जिसे पढ़कर आपका मन खुश हो जाएगा। सिंगल अपने दिल के दरवाजे खोलकर तैयार रहें, जल्द खुशियों की दस्तक होने वाली है।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) सिंगल अगर किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो बिल्कुल भी देरी न करें। आज बात बनने के योग दिख रहे हैं। लव लाइफ सामान्य रहेगी। कपल्स आज अपने-अपने ऑफिस वर्क में मग्न रहेंगे।
