Breaking




मथुरा में दो दिन के लिए बंद हुए इन प्रसिद्ध मंदिरों के कपाट

Edited By Jyoti,Updated: 11 Jul, 2020 04:30 PM

major temples of mathura closed for devotees due to covid 19

भारत में कोरोना केस के लगभग बढ़ते जा रहे हैं। इस वजह से पूरा देश डरा सहमा हुआ है और इससे बचाव में लगा हुआ।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भारत में कोरोना केस के लगभग बढ़ते जा रहे हैं। इस वजह से पूरा देश डरा सहमा हुआ है और इससे बचाव में लगा हुआ। हर राज्य की सरकार भी लोगों को बचाने में लगी हुई है। इसी बीच खबर आई है उत्तर प्रदेश में लगे 55 घंटे के लॉकडाऊन के दौरैान मथुरा के प्रमुख मंदिर भी बंद रहने वाले हैं। खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दो दिन के लिए प्रदेशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर मथुरा के सभी प्रमुख मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं।

PunjabKesari, Major temples of mathura, devotees, covid 19, Coronavirus, कोरोना वायरस, Mathura temples, मथुरा मंदिर, Mathura temple Closed, Dharmik Sthal, Religious Place in hindi, Hindu Teerth Sthal

द्वारकाधीश मंदिर के विधि तथा मीडिया प्रभारी राकेश चतुवेर्दी ने मीडिया को इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गोस्वामी ब्रजेश कुमार महराज के आदेश से  11 एवं 12 जुलाई को  मंदिर के मुखिया भीतर ठाकुर जी की सेवा पूजा करेंगे परंतु इस दौरान बाहर से आए किसी भी व्यक्ति या श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि  13 जुलाई को पूवार्न्ह 10 बजे से 11 बजे तक एवं शाम 6 बजे से 7 बजे तक मंदिर खुलेगा। इसके बाद की तिथियों में मंदिर में पूर्ववत दर्शन होंगे।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 55 घंटे के इस लॉकडाऊन के दौरान श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित अन्य मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं। द्वारकाधीश मंदिर की तरह ही यहां भी मंदिर के सेवायत आचार्य विधि विधान से रोज़ाना ती तरह ठाकुर जी की सेवा पूजा करेंगे मगर किसी दर्शनार्थी को मंदिर में प्रवेश करने को नहीं मिलेगा। 2 दिन बाद श्रद्धालुओं के लिएश्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित सभी मंदिर खोल दिए जाएंगे। बता दें लॉकडाउन की घोषणा के बाद अगर सरकार ने 78 दिन बाद मंदिरों को खोलने की इजाजत दे दी थी लेकिन ब्रज के प्रमुख मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मस्थान एवं द्वारकाधीश मंदिरों के प्रबंध तंत्र ने मंदिरों को खोलने का फैसला लिया। हालांकि इन्होंने कोरोनावायरस की एडवाइजरी का पालन करते हुए मंदिर में भक्तों का आना-जाना शुरू किया।
PunjabKesari, Major temples of mathura, devotees, covid 19, Coronavirus, कोरोना वायरस, Mathura temples, मथुरा मंदिर, Mathura temple Closed, Dharmik Sthal, Religious Place in hindi, Hindu Teerth Sthal

इसके अलावा राधारमण मंदिर के सचिव पद्मनाभ गोस्वामी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण वृन्दावन के सप्त देवालयों, बांकेबिहारी मंदिर, इस्कान मंदिर, रंग जी समेत प्रमुख मंदिरों ने 31 जुलाई तक मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद करने का निश्चय किया था। 


तो वहीं मुकुट मुखारबिन्द मंदिर मानसी गंगा के रिसीवर रमाकांत गोस्वामी ने बताया  गोवर्धन के प्रमुख मंदिरों के व्यवस्थापकों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिहाज़ से मंदिरों को फिलहाल 31 जुलाई तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का निर्णय पहले ही ले लिया था। 
 

बरसाना, नंदगांव, गोकुल, महाबन, एवं बल्देव के सभी प्रमुख मंदिर भी लॉकडाउन के कारण श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं, मंदिरों में अंदर से ठाकुर जी की सेवा पूजा चल रही है। 

PunjabKesari, Major temples of mathura, devotees, covid 19, Coronavirus, कोरोना वायरस, Mathura temples, मथुरा मंदिर, Mathura temple Closed, Dharmik Sthal, Religious Place in hindi, Hindu Teerth Sthal

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!