Edited By Sarita Thapa,Updated: 03 Dec, 2025 12:39 PM
आलोच्य सप्ताह (3 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक) के दौरान तीन सितारे बृहस्पति, बुध तथा मंगल अपना राशि परिवर्तन करते हैं। वक्री बृहस्पति कर्क राशि से वापस मिथुन राशि पर प्रवेश करता है, जबकि बुध तथा मंगल क्रमश: वृश्चिक राशि पर तथा धनु राशि पर दाखिल होते है।
Market Astrology: आलोच्य सप्ताह (3 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक) के दौरान तीन सितारे बृहस्पति, बुध तथा मंगल अपना राशि परिवर्तन करते हैं। वक्री बृहस्पति कर्क राशि से वापस मिथुन राशि पर प्रवेश करता है, जबकि बुध तथा मंगल क्रमश: वृश्चिक राशि पर तथा धनु राशि पर दाखिल होते है। इनके अतिरिक्त सूर्य तथा शुक्र नक्षत्र पर अपनी स्थिति भी चेंज करते हैं। सप्ताह के दौरान सितारों तथा नक्षत्रों की पोजीशन में होने वाली अदला-बदली से प्रकट होता है कि यह सप्ताह इंपोर्टैंट होगा क्योंकि इसमें जोरदार उथल-पुथल भी होगी तथा एक रुख की शुरूआत भी होगी।
इस सप्ताह में 3, 4, 5, 8 तथा 9 दिसम्बर खास दिन होंगे-वैसे 5 दिसम्बर शाम 5 बजे के बाद जोरदार रिएक्शन तथा 9 तारीख को एकतरफा झटका आने की आशा। बेहतर होगा कि पक्का काम करने से संकोच किया जाए। तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों एवं वनस्पति में 5 दिसम्बर शाम 5 बजे तक तेजी, 6, 7 बाजार में छुट्टी, 8 तारीख को मार्कीट जम्प करके खुल सकती है, 9 दिसम्बर शाम सवा पांच बजे के बाद मजबूती का रिएक्शन आने की आशा। काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में शुरू के तीन दिन मजबूती के रुख वाले। वैसे 5, 8, 9 भी खास हलचल वाले होंगे। शेयर मार्कीट में शुरू सप्ताह से तेजी के रुख की आशा। 8 तारीख को एकतरफा झटका संभावित है, वैसे तेजी की आशा दिखती है। 8 वाला असर 9 को बना रहेगा।
सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में 3 दिसम्बर मजबूती, 4 दिसम्बर कमीवेशी, 5 तारीख को फिर मजबूती की आशा। 8 दिसम्बर 5 पांच बजे के बाद एकतरफा रिएक्शन आ सकता है, फिर 6-7 को बाजार की छुट्टी, 8 तारीख को एकतरफा झटका के साथ बाजार खुल सकता है, 9 को भी वही रुख, किंतु 9 तारीख को शाम सवा पांच बजे के बाद मजबूती का रिएक्शन। गुड़, चीनी, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं एवं मिश्री में शुरू सप्ताह से तेजी-फिर 8 दिसम्बर को मार्कीट रुख पर नजर रखें।
गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, मास तथा अन्य अनाज पदार्थों एवं दालों इत्यादि में 3, 5, 8 दिसम्बर जोरदार रिएक्शन आ सकते हैं। हाजिर मार्कीट में शुरू सप्ताह से ग्राहकी तथा लवाली का प्रैशर रहेगा, वैसे 8 तारीख के बाजार रुख पर नजर रखनी सही रहेगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ